Tuesday, June 21, 2011

धानोखेड़ी व कलरा में ग्राम सभा का आयोजन



इन्द्री - 21 जून, सुरेश अनेजा 
इन्द्री उपमण्ड़ल के गांव धानोखेड़ी व कलरा जागीर के गांवों में महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत दिये गये प्लाटों का निरीक्षण के ग्राम सभा का आयोजन किया गया। ग्राम सभा के अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त करनाल द्वारा की गई। 
ग्राम सभा में अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा पात्र व अपात्र लोगों की पहचान की गई। दोनों गांवों की लोगों की समस्याएं सुनी और उनकी समस्याओं के निदान के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिये। ग्राम सभा को संबोधित करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि एक भी अपात्र व्यक्ति को प्लाट नहीं मिलना चाहिए और एक भी पात्र व्यक्ति प्लाट से वंचित नहीं रहना चाहिए। ग्राम सभा में मौजूद लोगों से पात्र व अपात्र लोगों की पहचान कराई गई। उन्होनें कहा कि एक भी अपात्र व्यक्ति को प्लाट जाना दूसरे पात्र व्यक्ति का हक छीनना है। ग्राम सभा में मौजूद खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी दिलबाग सिंह हुड्डा ने भी लोगों की समस्याएं सुनी। 


इस मौके पर ए0बी0पी0ओ0 नरेगा विक्रम सिंह, ग्राम सचिव अरूण काम्बोज व कई अन्य विभागों के कर्मचारियों के अलावा ग्राम सरंपच राजकली, शिमला देवी पंच, मानती देवी पंच, राजिन्द्र पंच, सुरेश पंच, महिन्द्र पंच, नरेश पंच, मेहर पंच, कर्मबीर पंच, ओमप्रकाश नम्बरदार, सुशील कुमार सैनी, भूपेन्द्र मोर, राजकुमार, सुरेश त्यागी, कृष्ण गुर्जर, वेदपाल, एडवोकेट पिरथी सिंह, जगमाल सहित सैंकड़ो लोग मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment