घरौंडा- 25 जून(प्रवीन सोनी)
जन-स्वास्थ्य विभाग व ग्राम पंचायत की लापरवाही के कारण ददलाना में हजारों लीटर पीने का पानी व्यर्थ में बह कर नष्ट हो रहा है। ऐसा नही है कि पंचायत को इसकी जानकारी न हो लेकिन सबकुछ मालूम होते हुए भी पंचायत व जन स्वास्थ्य विभाग इस ओर से आखें मूंदे बैठा हुआ है।
ददलाना निवासी महेंद्र, सोमबीर, भगवानदास राणा, सतपाल राणा, अनिल शर्मा, नीना देवी, गीता व गुड्डी आदि का कहना है कि विभागीय लापरवाही के कारण गलियों में लगी सार्वजनिक नल चौबीस घंटे व्यर्थ में चलते रहते है और गांव में सैंकड़ों नल तो ऐसे है जिनको बंद करने के लिए आगे की टूंटी ही नही लगाई गई है। जिस कारण पानी नालियों में बहता रहता है और ऐसे ही पानी का एक बड़ा हिस्सा व्यर्थ में बह जाता है।
गांव ददलाना में टूंटी से व्यर्थ बहता पानी।
छाया-तेजबीर
ग्रामीणों का कहना है कि कुछ प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा अधिकांश नल अवैध रूप से लगाए हुए है और अनेक नल तो ऐसे है जो पंचायत की ओर से लगाए गए है लेकिन ये व्यक्ति उन नलों का अपने घरों में प्रयोग कर रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि इस संबंध में विभाग को अनेक बार सूचित किया गया है लेकिन इन नलों में से आज भी पानी यूं ही व्यर्थ बह रहा है। जिसके कारण उनके घरों में पानी नही पहुंच पाता।
इस संबंध में ददलाना की सरपंच के पति राजपाल का कहना हैै कि गांव की अधिकांश गलियों में नल लगे हुए है और उनके उपर टूंटियां लगी हुई है और पानी आने पर ही ये टूंटियां खोली जाती है। टूंटियों से व्यर्थ पानी बहने के बारे में उनका कहना है कि अगर कहीं टूंटी नही लगी होगी तो वहां पंचायत द्वारा टूंटी लगवा दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment