करनाल विजय काम्बोज
ग्रामीण क्षेत्र में लोगो को रोजगार उपलब्ध करने के लिए औद्योगिक इकाईयों की स्थापना करना जरूरी है ताकि युवाओ को बेरोजगारी की समस्या से निजात मिल सकें। मुनक गांव में स्थापित की जाने वाली पी.ई.टी. (पाली इथिलिन टेरी पथेलेट) प्लांट और प्राकृ तिक गैंस पर आधारित केप्टिव पावर प्लांट की स्थापना से इस क्षेत्र के लोगों के लिए विकास के मामले में मील का पत्थर साबित होगा।
यह विचार उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी ने आज हरियाणा राज्य प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड व मैसर्स माईक्रो पॉलीपेट प्राईवेट लिमिटेड द्वारा गांव मुनक में पर्यावरणीय प्रभाव आंकलन के लिए आयोजित कार्यक्रम में जनसुनवाई करते हुए व्यक्त किये । उन्होंने कहा कि मैसर्स माईक्रो पॉलीपेट प्राईवेट लिमिटेड द्वारा गांव मुनक में 900 टन प्रतिदिन पी.ई.टी. (पाली इथिलिन टेरी पथेलेट) प्लांट और 125 मेगावाट प्राकृ तिक गैंस आधारित केप्टिव पावर प्लांट की स्थापना प्रस्तावित है। इस प्लांट के चालू होने से इलाके के लोगों को रोजगार उनके घर द्वार पर ही मिलेगा। उन्होंने बताया कि यह कम्पनी आर.एल.जी. व एैक्शन ग्रुप द्वारा संचालित है। इस ग्रुप ने भारत में कई स्थानों पर संयन्त्र की स्थापना की है। इन में गैस आधारित विद्युत संयन्त्र शामिल है।
उपायुक्त ने बताया कि मुनक में लगाया जाने वाला प्रस्तावित प्लांट का निर्माण हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला के निर्धारित मापदण्ड के अनुसार होगा। इस प्लांंट के चालू हो जाने से पर्यावरण पर कोई विपरित प्रभाव नहीं पडेगा और पुर्णत सुरक्षित है।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने प्रस्तावित प्लांट के बारे में जानकारी ली और जानना चाहा कि इसके चालू होने से स्थानीय लोगों के लिए किसी प्रकार की समस्या पैदा तो नहीं होगी। लोगों के सवाला के जवाब में मैसर्स माईक्रो पॉलीपेट प्राईवेट लिमिटेड के निदेशक राजकुमार ने कहा कि यह प्लांट युरोपियन तकनीक पर आधारित है। इसका पर्यावरण पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पडेगा। बल्कि इससे लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने में लाभदायक सिद्ध होगा। इस कार्यक्र म में हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पंचकूला के क्षेत्रीय अधिकारी एम.के. कपिला व एस.डी.ओ. राजेन्द्र शर्मा, बल्ला के नायब तसीलदार बलबीर सिंह, मुनक गांव की सरपंच चंद्रकांता सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment