करनाल, सुरेश अनेजा
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के अभिनंदन समारोह में खफा हुए कांग्रेस कार्यकर्ता रणबीर भुंबक ने इनेलो का दामन थाम लिया। इनेलो नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला और पार्टी की नीतियों में आस्था जाहिर की। हांसी रोड स्थित शालीमार कालोनी में बेहद ही नाटकीय ढंग से रणबीर भुंबक और उनकी पत्नी गीता भुंबक ने अपने समर्थकों के साथ इनेलो का दामन का थाम लिया। रणबीर भुंबक ने कुलदीप शर्मा के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया था। उसके अनुसार वह कुलदीप शर्मा से सभा में पहुंचने का समय भी ले चुके थे, लेकिन उन्होंने सभा में पहुंचने से इनकार कर दिया। इससे खफा होकर उन्होंने इनेलो नेताओं से संपर्क बनाया और इंद्री के पूर्व विधायक राकेश कांबोज सहित पार्टी के कई कार्यकर्ताओं इनेलो में शामिल होने की घोषणा कर दी।
रणबीर भुंबक ने कहा कि सभा में मौजूद उनके समर्थकों की सहमति से यह कदम उठाया गया। इनेलो में कार्यकर्ता को पूरा मान सम्मान दिया जाता है।
पूर्व विधायक राकेश कांबोज ने आश्वासन दिया कि उनका पूरा सम्मान किया जाएगा। प्रवक्ता हरपाल रोड़ और हलका प्रधान ओमप्रकाश सलूजा ने कहा कि कांग्रेस की नीतियों से जनता उकता चुकी है। इस वजह से इनेलो के बैनर तले लोग लगातार लामबंद हो रहे हैं। इन साथियों को पार्टी में पूरा सम्मान दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment