Monday, June 20, 2011

दसवीं कक्षा के फार्म की कीमत 64० रूपये,फार्म बुक सैलर मनमानी कीमत पर बेच रहे है।


रादौर, 2०जून:कुलदीप सैनी 
 हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं व 12वीं कक्षाओं के रीअपीयर के फार्म बुक सैलर मनमानी कीमत पर बेच रहे है। विरोध करने पर बुक सैलर फार्म देने से मना कर देते है। जिसकी वजह से मजबूरी में बच्चों को फार्म खरीदना पड़ता है। बच्चों को फार्म खरीदने के लिए अतिरिक्त कीमत चुकानी पड़ती है।  बच्चों ने जिला उपायुक्त से मांग की है कि बुक सैलरों की इस मनमानी पर रोक लगाई जाए। 
छात्र इन्द्रजीत शर्मा, नरेन्द्र कुमार,विक्रम, सन्नी, अनिता, निशा व कमलेश ने बताया कि दसवीं कक्षा के फार्म की कीमत 64० रूपये है जबकि बुक सैलर इसे 67० रूपये में बेच रहे है। वहीं 12 वीं कक्षा के फार्म की कीमत 425 रूपये है जिसके दुकानदार 46० से 47० रूपये ले रहे है। छात्रों का कहना है कि दुकानदारों को इन फार्मो पर 2० रूपये छूट मिलती है। लेकिन इसके बाद भी दुकानदार छात्रों से भी अतिरिक्त कीमत वसूल रहे है। जिससे छात्रों को चूना लगाया जा रहा है। जब छात्र दुकानदारों की इस मनमानी का विरोध करते है तो दुकानदार उन्हें फार्म न देने की धमकी देता है। जिस कारण छात्रों को मजबूरी दुकानदार से फार्म खरीदना पड़ता है। छात्रों ने प्रशासन से मांग की है कि दुकानदारों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए उचित कदम उठाए जाए। साथ ही उन्होंने यह भी मांग की है कि यह फार्म सरकार के अधीन किसी भी कार्यालय से मिलने चाहिए। जिससे यह फार्म उन्हें उचित मूल्य पर मिल सके। 
**************************************************************************
 मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा बिना भेदभाव के विकास कार्य कर रहे है:सुरेश ढांडा


रादौर, 2०जून:
 मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा बिना भेदभाव के विकास कार्य कर रहे है। जिस कारण विपक्षी पार्टियों को यह बात हजम नहीं हो रही है। विपक्षी पार्टियों के नेता बौखलाहट में अनाप शनाप ब्यानवाजी कर अपनी बौखलाहट साबित कर रहे है। यह शब्द हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सचिव सुरेश ढांडा ने कहे। सुरेश ढांडा सोमवार को अपने कार्यालय पर साप्ताहिक बैठक के  बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस अवसर पर सुरेश ढांडा ने कहा कि विपक्षी पार्टियों को आगामी चुनावों में भी अपनी हार सुनिश्चित दिखाई दे रही है। जिस कारण विपक्षी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता सभी बौखला चुके है। लेकिन मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा कड़ी मेहनत कर प्रदेश का विकास करने में लगे हुए है।
 रादौर में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की साप्ताहिक  बैठक को संबोधित करते: सुरेश ढांडा  


 भय, भ्रष्टाचार व बिजली की समस्या पूरी तरह से प्रदेश से समाप्त हो चुकी है। बिजली उत्पादन में भी प्रदेश आत्मनिर्भर बन चुका है। जिला यमुनानगर व रादौर क्षेत्र की ओर भी मुख्यमंत्री का ध्यान है। जल्द की इस क्षेत्र का भी प्राथमिकता के तौर पर विकास किया जाएगा। इस अवसर पर सचिन गुप्ता, दीपक दताना, नवीन दताना, शिव कुमार सांगीपुर, मेवा राम बैंडी, जगदीश राझेड़ी, बालकृष्ण पालेवाला, गजेसिंह राणा, मास्टर शेर सिंह, सुभाष गुर्जर, सोहन लाल नागल, श्रेय गुप्ता, कर्म सिंह, सुभाष जगूड़ी, रमेश जगूड़ी, सरदार मनमोहन सिंह, सुमित गोयल, अजय चमरोड़ी,  सन्जीव, जगमाल घेसपुर, धर्म सिंह पिंकी, चन्द्रभान ठसका उपस्थित थे।
   
************************************************************************
भाजपा की सरकार बनने पर ही प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो
सकेगा:जसमेर बरसान


रादौर,2०जून-
जब जब हरियाणा में कांग्रेस राज का आया है तब तब प्रदेश में भ्रष्टाचार, कालाबाजारी, रिश्वतखोरी व कुशासन का राज हुआ है। अन्य राज्यों की अपेक्षा कांग्रेस राज में हरियाणा का विकास कम हो रहा है। यह शब्द भारतीय जनता पार्टी के पंचायती राज प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष जसमेर बरसान ने कहे। जसमेर बरसान सोमवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। जसमेर बरसान ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की  सरकार बनने पर ही प्रदेश में उन्नति के रास्ते खुलेगें। भाजपा की सरकार बनने पर ही प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो सकेगा। तब सभी को समान रूप से सरकार की योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जो युवा आज रोजगार के लिए दर दर की ठोकरें खाने पर मजबूर है वे युवा भाजपा राज में सरकारी नौकरियों पर होगें। कांग्रेस सरकार में अफसरशाही पूरी तरह से जनता पर हावी है। छोटे छोटे कार्यो के लिए लोगों को दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते है। बिना रिश्वत दिए कोई काम नहीं हो रहा है। प्रदेश की जनता कांग्रेस राज से पूरी तरह तंग आ चुकी है। आने वाला समय भाजपा का है और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। इस अवसर पर भविष्य सैनी, विरेन्द्र चानना, अर्जुन पंडित, दर्शन सागड़ी, राजकुमार घिलौर, राजकुमार चमरोड़ी, शराफत अली, चुन्नी लाल, अजय शर्मा, होशियार सिंह आदि उपस्थित थे। 
************************************************************************

No comments:

Post a Comment