घरौंडा:(प्रवीन)
पूर्व मुख्य संसदीय सचिव पं. जिले राम के बचाव में उसके समर्थकों की आवाज़ दबने का नाम नही ले रही है। गांव मुनक में आज विभिन्न बिरादरियों के व्यक्तियों ने बैठक कर कर्मसिंह हत्याकांड में जिलेराम का नाम घसीटना गलत करार दिया है। बैठक में जिला परिषद् सदस्य प्रेम भुक्कल, रमेश सेन, हरदयाल शर्मा ने कहा कि कम्बोपूरा के पूर्व सरपंच कर्मसिंह हत्याकांड में पूर्व मुख्य संसदीय सचिव पं. जिलेराम शर्मा का नाम सम्मलित करना, गलत है। क्योंकि जिलेराम मुख्यमंत्री की टीम में एक बड़े ओधे पर बैठ कर प्रदेश व समाज की सेवा कर रहे है। उन्होंने कहा कि कल तक पं. जिलेराम के साथ उनके बचाव में कुछ ही लोग आगे आ रहे थे लेकिन आज जिले की छत्तीस बिरादरियां उनके समर्थन में जगह जगह पर विरोध बैठक कर उनको निर्दोष साबित करने के लिए जनता दरबार में जाने के लिए तैयार है।
मुनक में पं. जिलेराम के बचाव में बैठक करते समर्थक।
छाया-तेजबीर
उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड में पूर्व सीपीएस का नाम लेना विपक्षियों की एक चाल हो सकती है। उन्होंने सरकार से अपील की कि वे पूरे मामले की उच्च एजेंसी से जांच करवाए ताकि सच्चाई सामने आ सके।
इस मौके पर डा. जयपाल वाल्मीकि, ब्रिजेश पांडे, राजबीर शर्मा, राकेश, विनोद, सतपाल कश्यप, विकास कुमार आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment