Sunday, June 19, 2011

बीएड के नाम पर छात्रों से धोखाधड़ी, मामला दर्ज

भिवानी, जांगड़ा
 बीएड में दाखिला दिलाने के नाम पर दस लाख 80 हजार रुपये ठगने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश निवासी राजेश कुमार की शिकायत पर रोहतक निवासी देवेन्द्र, रामकुमार तथा विद्या नगर निवासी एक बैंक मैनेजर सुरेन्द्र कुमार के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित कई धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया है। उत्तर प्रदेश के गंगकलां निवासी राजेश कुमार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनकी मुलाकात करनाल में देवेन्द्र व सुरेन्द्र से हुई। जब वे जाट धर्मशाला में रुके हुए थे तो इसी दौरान सुरेन्द्र व देवेन्द्र भी वहीं ठहरे हुए थे। यहां उनके बीच बातचीत हुई तो दोनों आरोपी देवेन्द्र व सुरेन्द्र ने बताया कि वे भी बीएड करवाते है और प्रति छात्र 90 हजार रुपये की राशि ली जाएगी। उन्होंने बताया कि तीन लाख 40 हजार रुपये पहले दे दिए गए फिर 4 लाख 90 हजार रुपये व 2 लाख से अधिक की राशि बाद में दी गई। शिकायतकर्ता राजेश का कहना है कि वे तथा उसके सहपाठी करनाल में बीएड करना चाहते थे, किंतु आरोपियों के झांसे में आ गए। उन्होंने बताया कि रकम लेने के बाद आरोपियों ने उन्हे फैक्स द्वारा कालेजों की रसीदें भी भिजवाई, लेकिन जब वे दाखिला लेने पहुंचे तो उनको प्रवेश नहीं मिला। इस मामले की पहली शिकायत करनाल में की गई। इलाका मजिस्ट्रेट ने इस्तगासे के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध अभियोग दर्ज करने के निर्देश दिए। पुलिस जांच में यह मामला भिवानी का पाया गया, इसके बाद भिवानी सिविल लाइन पुलिस ने करनाल पुलिस से आई शिकायत पर अभियोग दर्ज कर लिया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक हंसराज बिश्रनेई ने बताया कि अभी मामला दर्ज हुआ है और जल्द ही जांच पूरी कर ली जाएगी।

No comments:

Post a Comment