यमुनानगर, (कुलदीप सैनी) :
दर्जन भर लोगों ने हथियारों के बल पर दुकान में घुस कर तोडफ़ोड़ की व दुकान के गल्ले से हजारों रूपये की नगदी व सोने की चैन चुरा ली। वहीं पुलिस ने एक अन्य मारपीट मामले में चार लोगों को नामजद करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
आजाद नगर निवासी सचिन भाटिया ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी आजाद नगर गली न. 4 के बाहर सवेरा इलैक्ट्रोनिक नाम से एक दुकान है। उसने बताया कि गत दिवस कालोनी के कुछ युवको के साथ उसके परिवार के एक सदस्य की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। कहासुनी के चलते देर शाम हथियार से लैस एक दर्जन से अधिक युवक उसकी दुकान में घुस आये और बिना कुछ कहें दुकान में तोडफ़ोड़ करने लगे। लेकिन जब उसने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने उसकी गर्दन को पकड़ते हुए पीछे की और धकेल दिया। सचिन भाटिया ने आरोप लगाते हुए कहा कि रंजिश के चलते बदमाश युवकों ने उसके दुकान में तोडफ़ोड़ करते हुए हजारों रूपये गल्ले में से निकाल लिये और उसके गले से सोने की चैन चुरा ली। पुलिस नेे पीडि़त व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, गांव अलाहर निवासी किशन कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गली के विवाद को लेकर गांव के ही राम कुमार, बलविंद्र कुमार, बचना राम और राहुल ने उस पर लाठी व डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलावस्था में उसे पास के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने शिकायतकर्ता के ब्यान पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
**************************************************************
दहेज के आरोप में पति समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
यमुनानगर, (कुलदीप सैनी) :
दहेज के आरोप में पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर पति समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
गांव सब्बलपुर छप्पर निवासी दिव्या ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका विवाह गुरू नानक पुरा मोहल्ला कुरूक्षेत्र निवासी पंकज कुमार के साथ हुआ था। विवाह में उसके माता-पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार काफी दान दहेज देकर विदा किया था। विवाह होने के थोड़े समय बाद ही उसके पति ने उसे परेशान करना शुरू कर दिया और दहेज के सामान की मांग करने लगा। विवाहिता के परिजन की और सामान देने की हैसियत नहीं थी, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग विवाहिता को दहेज को लेकर प्रताडि़त करते रहते थे जिसकी शिकायत उसने अपने परिजनों से की। परिजनों ने उसके ससुराल पक्ष के लोगों को खुब समझाया, लेकिन वह नहीं माने और एक दिन ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहित महिला को पीट-पीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने पीडि़त महिला की शिकायत पर पति पंकज कुमार, ससुर अशोक कुमार, सास मोहनी देवी, अजय कुमार, जितेंद्र कुमार और सिंदर रानी के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कर लिया।
************************************************************************
अगवा करने के आरोप मे पुलिस ने किया मामला दर्ज
यमुनानगर, (कुलदीप सैनी) :
शादी का झांसा देकर एक युवक द्वारा युवती को अगवा करने के आरोप मे पुलिस ने मामला दर्ज किया है। गांव गौलनी छप्पर निवासी राधेश्याम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 22 वर्षीय बेटी निर्मला देवी अचानक घर से गायब हो गई जिसकी तालाश परिवार के लोगों ने की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। बाद में किसी ने बताया कि गांव धौंडंग निवासी किरणपाल उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर अगवा करके ले गया है। पुलिस ने पीडि़त पिता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अगवा का मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
**************************************************************
सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
यमुनानगर, (कुलदीप सैनी) :
जमीन की पावर आफएट्रौरनी को अपने नाम करवाने पर जमीन को गलत तरीके से बेचने के आरोप में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। मामले में अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
चण्ड़ीगढ़ निवासी संतोष देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी कुछ जमीन छछरौली क्षेत्र में है, जिसकी पावर आफएट्रौरनी उसने अपने बेटे अरूण गोयल को दे रखी थी। उसने बताया ने उसने अपने परिवार के सदस्यों व रिश्तेदारों की सहायता से पावर आफ एट्रोरनी का नजायज फायदा उठाते हुए उसे गैर कानूनी तरीके से पंजाब के मोहाली जिले में बेच दिया। पुलिस ने शिकायतकर्ता के ब्यान पर अरूण गोयल, पत्नी रीतू गोयल, जयलाल, अश्विनी कुमार, बिमला, रघुबीर और विकास गर्ग के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment