करनाल विजय काम्बोज
हरियाणा सरकार की उपलब्धियों, विकासात्मक एवं जन-कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के उददेश्य से सूचना जन सम्पर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग करनाल ने एक एक्शन प्लान तैयार किया है। इस एक्शन प्लान के तहत चालू माह के दौरान विभाग के क्षेत्रीय अमले द्वारा 4 जुलाई से लेकर आगामी 29 जुलाई तक गांव-गांव पहुंचकर लोगों को सभी प्रकार की सामाजिक पैंशन व भत्तों, कन्याभ्रूण हत्या की रोकथाम, मलेरिया की रोकथाम, घटते लिंगानुपात तथा सरकार की उपलब्धियों के बारे में भाषण, लोकगीतों व नाटकों के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करवाई जायेगी।
यह जानकारी देते हुए जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी श्री हरनाम दास ने बताया कि प्रचार-प्रसार कार्यक्रम के तहत आगामी 4 जुलाई को जिला के गांव कटाबाग, रांवर, गंजो गढी, शुगर मिल कालोनी, शेखपुरा तथा सुहाना गांव में भजन मंडली व नाटक पार्टी व सिनेमा यूनिट लोगों को राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे। इसी प्रकार 5 जुलाई को गांव मदनपुर, दहा जागीर, बजीदा, सिरसी, ऊंचा समाना व पक्का पुल, 6 जुलाई को गांव पाल नगर, सैदपुरा, जरीफा वीरान, पुण्डरक, चमार खेडा व धौलगढ, 7 जुलाई को गांव मंगलपुर, दलियानपुर, मैनमती, कलवेहडी, नेवल व बुढा खेडा, 8 जुलाई को गांव टीकरी, कैलाश, टपराना, बलडी, ऊंचानी, ऊंचाना, 11 जुलाई को गांव छपरा, खेड़ा, सुभरी, माजरा, रसूलपुर कलां व रसूलपुर खुर्द, 12 जुलाई को गांव पिंगली, घोघड़ीपुर, खेडी नरू, बुढनपुर आबाद, बीड माजरा व जाणी, 13 जुलाई को गांव हेमदा, दादुपुर, शाहपुर, सिरसी, जरीफाबाद, बजीदा रोड़ान, 14 जुलाई को गांव मंजूरा, बालू, हथलाना, बहलोलपुर, बुढऩपुर रोड़ान व कुचपुरा तथा 15 जुलाई को गांव झिंझाडी, शामगढ, दादूपुर रोडान, गांगर, पधाना व तखाना में जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे।
इसी प्रकार 18 जुलाई को गांव कुराली, दरड़, संघोई, संघोहा, चुरणी व कमालपुर, 19 जुलाई को गांव भैणी खुर्द, भैणी कलां, सुल्तानपुर, कुडक जागीर, चौपडी व लल्याणी, 20 जुलाई नलीआर, नलीपार, डबरकी, कुंडा कलां व चुंडीपुर, 21 जुलाई को बड़ा गांव, मोदीपुर, जडौली, नबीपुर, महमूदपुर व खराजपुर, 22 जुलाई को संडीर, अमरगढ, राजगढ, सीकरी, बडसालू व लाठरों, 25 जुलाई को गांव काछवा, काछवा राय फार्म, बीड नडाना, सग्गा, डिंडारी व मोतिया, 26 जुलाई को गांव रत्नगढ, चिडाव, जुंडला, पिचौलिया, बांसा व प्योंत, 27 जुलाई को नगला मेगा, अंधेडा, मगलोरा, ढाकवाला गुजरान, ढाकवाला रोड़ान व मोहिदीनपुर, 28 जुलाई को अमृतपुर कलां, अमृतपुर खुर्द, कैरवाली, कालरम, फैजलपुर व माजरा तथा 29 जुलाई को गांव झिमरहेडी, हसनपुर, रसीन, उपली, फुरलक व रायपुर जाटान में भजन मंडली व नाटक पार्टी व सिनेमा यूनिट लोगों को राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे।
जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी ने जिला के सरपंचों व मौजिज व्यक्तियों को अपील की कि वे सूचना जन सम्पर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की नाटक मंडली, भजन पार्टी व सिनेमा यूनिट का अपने-अपने गांव में प्रचार करवाकर अधिक से अधिक लोगों तक राज्य सरकार की उपलब्धियों, जन-कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाने में अपना पूर्ण सहयोग दे। उन्होंन कहा कि जब भी पार्टी आपके गांव में पहुंचती है तो उनका कार्यक्रम अपनी उपस्थिति या गांव के मौजिज व्यक्ति की उपस्थिति में सार्वजनिक स्थान पर करवाएं। इस प्रचार कार्यक्रम के बारे में पहले से मुनियादी भी करवाए।
No comments:
Post a Comment