Friday, July 29, 2011

मनमानी कर रहे गैस एंजेसी संचालक,उपभोक्ताओं पर जबरदस्ती थोप देते हैं गैस संबंधी सामान


रादौर, कुलदीप सैनी 
रादौर मे गैस एजेंसी संचालक की मनमानी आजकल उपभोक्ताओं पर भारी पड़ रही है। उपभोक्ताओं का कहना है कि गैस एजेंसी संचालक कभी गैस कनैक्शन पर अपनी मर्जी से गैस से संबंधित सामान उपभोक्ताओं पर थोप देता है तो कभी खुले पैसे न होने का बहाना बनाकर चायपत्ती व बिस्कुट के पैकेट उन्हें थमा देता है और जब उसका विरोध करते है तो उन पर दबाव डालकर उन्हें चुप करा दिया जाता है। उपभोक्ताओं ने इस बारे  कई बार खाद्य आपूर्ति विभाग को शिकायत भी की है बावजूद इसके कोई कार्यावाही नही की गई। स्थानीय उपभोक्ताओं ने अब जिला उपायुक्त से गैस एजेंसी संचालक व सम्बधित विभाग के अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। 


रादौर निवासी कुलभूषण, सुमित, अनिल, धर्मसिंह, दिनेश, संजय, गुलशन ने बताया कि इन दिनों रादौर गैस एजेंसी के मालिक गैस सिलेंडर की पर्ची के साथ साथ बिस्कुट बेचने का व्यापार भी कर रहे है। उन्होने कहा कि प्रेम गैस एजेंसी संचालक उपभोक्ताओं पर जबरदस्ती बिस्कुट के पैकेटों को उपभोक्ताओं पर थोप रहे है। एजेंसी संचालक एक या दो रूपये नहीं बल्कि 8 रूपये के बिस्कुट उपभोक्ताओं को थमा देते है। अगर कोई उपभोक्ता इसकी शिकायत करता है तो एजेंसी संचालक उसे दो रूपये खुले देने की बजाए पूरे 392 रूपये खुले देने की बात कहता है। ज्यादा विरोध करने पर एजेंसी संचालक गैस की पर्ची देने से ही मना कर देता है। उन्होंने बताया कि पहले एजेंसी संचालक चायपत्ती के पैकेट उपभोक्ताओं को देता था। लेकिन अब वह बिस्कुट के पैकेट बेचने का धंधा कर रहा है। एजेंसी मालिक उपभोक्ताओं को हर प्रकार से ठगने की पूरी कोशिश करता है। अगर किसी उपभोक्ता को नया गैस कनैक्शन लेना हो तो उसके साथ एजेंसी मालिक गैस चुल्हा, रेगूलेटर, गैस पाईप भी यह कहकर देता है कि ये सब तो सिलेंडर के साथ जरूरी लेने होगें। जिस कारण मजबूरी में उपभोक्ताओं को गैस एजेंसी मालिक की मनमानी स्वीकार करनी पड़ती है। इस बारे वे कई बार खाद्य आपूर्ति विभाग को शिकायत दे चुके है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उपभोक्ताओं ने जिला उपायुक्त से मांग की है कि इस बारे सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं इस बारे जब खाद्य आपूर्ति अधिकारी सुनील शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाती है। आज उनके पास इस बारे एक शिकायत आई है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। 


बीमा योजना के तहत बीपीएल परिवारों का कराया जा रहा 30 हजार का बीमा
रादौर कुलदीप सैनी 
राष्ट्रीय स्वास्थय बीमा योजना के तहत सभी बीपीएल परिवारों का मात्र 30 रूपये में एक वर्ष के लिए 30 हजार रूपये का बीमा करवाया जा रहा है। जिसको लेकर सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र रादौर में बीडीपीओं कार्यालय की ओर से आंगनवाड़ी वर्करों व ग्राम सचिवों की विशेष बैठक बुलाई गई। जिसमें बीडीपीओं रादौर कंवरभान नरवाल ने बीपीएल परिवारों का बीमा करवाने के लिए आंगनवाड़ी वर्करों को विस्तार से जानकारी दी। 


बीडीपीओं ने बताया कि फीनों कंपनी की ओर से बीपीएल परिवारों के बीमे करने के लिए स्मार्ट कार्ड बनाए जा रहे है। 29 जुलाई को फीनों कंपनी की टीम ने गांव घिलौर, खेडक़ी ब्राह्मण में पूर्णगढ़ गांव के लोगों के बीमे किए। गांव बापौली में बापौली, सढूरा, गांव चमरोड़ी में अमलोहा, चमरोड़ी, बुबका, सिलीखुर्द, धानुपुरा, सिलींकलां, गांव रादौरी में बीमे किए जाएगें। 30 जुलाई को गांव बापा में हिरणछप्पर व बापा गांव के बीमे होगें। नागल गांव में दोहली व नागल, अंटावा, हड़तान गांव में हड़तान माजरी, हड़तान व सिकंदरा के बीमे होगें। गांव खेड़ी लक्खासिंह में बसंतपुरा, भागूमाजरा, खेड़ी लक्खासिंह गांव के बीमे होगें। गांव झींवरेहड़ी, छोटाबांस, जठलाना रादौर के अलावा गांव बकाना में पलाका व बकाना गांव के बीमे होगें। गांव बैंडी में खजूरी व बैंडी के, गांव जगूडी, अलाहर, जुब्बल में बीमे करवाएं जाएगें। गांव नाचरौन में रत्तनगढ़ गांव के बीमे होगें। 31 जुलाई को गांव दौलतपुर में कलेसरा व दौलतपुर गांव के लोगों के बीमे होगें। इसके अलावा काजंनू में बीमे होगें। गांव लक्ष्सीबांस में बरसान व लक्सीबांस, गांव मारूपूर में उन्हेंड़ी व मारूपूर के बीमे होगें। 1 अगस्त को पालेवाला में करतारपूर व पालेवाला, गांव माधुबांस में मंधार व माधुबंास, गांव छारी में मंसूरपूर व छारी, गांव छारी माजरी में बीमे होगें। नगला साधान में सागड़ी व नगला साधान, मसाना रांगडान में सतगौली व मसाना रांगड़ान, टोपराकलां में ईस्माईलपूर व टोपराकलंा व गांव खुदर्बन में बीमे होगें। गांव धौलरा में घेसपूर व धौलरा, अलीपुरा, सांगीपूर, संधाला, संधाली, लालछप्पर, एमटी करहेड़ा, गुमथलाराव में बीमे होगें। गांव भगवानपूर में ठसका खादर, पोटली, भगवानगढ़ व भगवानपूर गांव के लोगो के बीमे होगें। राझेड़ी गांव में रपड़ी, फतेहगढ़, राझेड़ी व कण्ड्ररौली गांव के बीमे होगें। बरहेड़ी गांव में मोहड़ी व बरहेड़ी गांव के बीमे होगें। 


मीटर जांचने आये निजी कंपनी के अधिकारियों को गुस्साये लोगों ने खदेड़ा
रादौर, कुलदीप सैनी 
बिजली निगम की ओर से रादौर में एक नीजि कंपनी के कर्मचारियों को मीटर जांच के दौरान स्थानीय लोगों ने मौके से खदेड़ दिया। गुस्सांए लोगों के डर से कंपनी के कर्मचारियों ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। बाद में रादौर के लोगों ने बिजली निगम व सरकार विरोधी नारेबाजी कर अपना रोष प्रकट किया। सूचना मिलने पर  एसडीओं बिजली निगम रादौर बलवान सिंह व थाना रादौर प्रभारी रणसिंह मौके पर पहुंचे। 


 स्थानीय लोगों ने एसडीओं के समक्ष कंपनी के कर्मचारियों पर स्थानीय लोगों से मीटर जांच के नाम पर हजारों रूपये ऐंठने के आरोप लगाए। वहीं कंपनी के कर्मचारियों के पास मीटर जांच के सही दस्तावेज न होने व खराब मशीनों से मीटरों की जांच करवाने के आरोप लगाए। जिस पर एसडीओं ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि वह मामले की जांच करेगें। यदि आरोप सही पाए गए तो कंपनी के कर्मचारियों के विरूद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिस पर स्थानीय लोगों का गुस्सा ठंडा हुआ। लेकिन स्थानीय लोग किसी भी कंपनी के द्वारा मीटरों की जांच करवाए जाने का विरोध करते रहे। 


स्थानीय लोगो ने बताया कि कंपनी के कर्मचारियों के पास कस्बे में मीटरों की जांच करने के दस्तावेज नहीं है। वहीं जिन मशीनों से वाईएमपीएल कंपनी के कर्मचारी मीटरों की जांच कर रहे है उन मशीनों के सही होने का प्रमाण पत्र तक कर्मचारियों के पास नहीं है। मीटर जांच के नाम पर कंपनी के कर्मचारी स्थानीय लोगोंं से डरा धमका कर पैसे ऐंठ रहे है। स्थानीय लोगों ने कहा कि कंपनी के कर्मचारी जिन मशीनों से मीटरों की जांच कर रहे है। उनकी मशीने खराब है। जिससे उपभोक्ताओं पर मशीन खराब होने के कारण मीटर की गलत जांच करने पर हजारों रूपये का जुर्माना डल सकता है। 

No comments:

Post a Comment