हिसार
केंद्रीय मंत्री सुश्री शैलजा ने आज अपने पैतृक गांव प्रभुवाला के निकट उकलाना में विधायक नरेश सेलवाल द्वारा आयोजित धन्यवाद रैली को संबोधित करते हुए कहा कि संसद के मानसून सत्र में कांग्रेस भ्रष्टाचार के आरोपों का जवाब देगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार से लडऩे के लिये सबसे कारगर हथियार सूचना का अधिकार बनाया और कांग्रेस ही भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ सकती है। सुश्री शैलजा ने यह भी बताया कि मानसून सत्र में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लिये प्रस्ताव लाया जायेगा और राजीव गांधी आवास योजना को भी स्वीकृति प्रदान की जायेगी। उन्होंने उकलाना की अनाज मंडी में आयोजित रैली में उमड़ी भीड़ को देखकर यह विश्वास दिलाया कि वे कभी अपने गांव व क्षेत्र के लोगों का सिर नीचे नहीं होने देंगी व स्वच्छ राजनीति करती रहेंगी। उन्होंने राज्यसभा सांसद ईश्वर सिंह के स्वैच्छिक कोष से उकलाना के विकास के लिये 1.25 करोड़ की राशि देने और श्रीकृष्ण गौशाला के लिये 25 लाख रुपए देने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि नरेश सेलवाल का बायोडेटा लेकर जब वह कांग्रेस हाईकमान श्रीमती सोनिया गांधी व युवा नेता राहुल गांधी के पास गयी थीं तब उन्होंने यही कहा था कि राजनीति में युवा, उत्साही व ईमानदार लोगों को अवसर मिलना चाहिए। नरेश सेलवाल उनकी उम्मीदों पर खरे उतरे हैं। विधायक व रैली के आयोजक नरेश सेलवाल ने अभिनंदन व मांगपत्र प्रस्तुत करते कहा कि उनका विधानसभा क्षेत्र पिछड़ा हुआ है और उन्हें विकास के लिये बहुत कम पैसा मिलता है और जो मिलता है वह लड़ कर लाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि नहरों में दो सप्ताह पानी व पेयजल उपलब्ध करवाया जाये, उकलाना में स्वर्गीय दलबीर सिंह स्मृति राजकीय महाविद्यालय बनवाया जाये व नयी अनाज मंडी की दुकानें व्यापारियों को उचित मूल्य पर सौंपी जायें। नरवाना-भूना रोड पर रेलवे क्रासिंग पर ऊपरगामी पुल का निर्माण करवाया जाये। पूर्वमंत्री जगदीश नेहरा ने कहा कि सुश्री शैलजा को अब प्रदेश की राजनीति भी करनी चाहिए और यह समय शीघ्र आने वाला है। रैली में हिसार लोकसभा क्षेत्र के संभावित चुनाव पर वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस पुराने चेहरों को टिकट न दे। राज्यसभा सांसद ईश्वर सिंह ने भी रैली को संबोधित किया। जनसभा में मंच पर जगन्नाथ, ओ एस. डी. डा. अजय चौधरी, दिलबाग सिहाग, धर्म सिंह पूनिया,विधायक राजपाल, उदयवीर पूनिया, प्रताप चौधरी, रामदयाल गोयल, अजीत लितानी, रामदेव मित्तल आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment