इन्द्री, सुरेश अनेजा
गांव कलसौरा में लडकी छेडने के आरोप में पीटे युवक का शव जोहड से मिलने के बाद मौत का मामला उलझता जा रहा हैं। मृतक मुकेश के शव का आज भी पोस्टमार्टम न होने के कारण गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई हैं। मृतक के परिजन मुकेश का पोस्टमार्टम करवाने के बजाय हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों से मिलने पहुंच गये। पुलिस अधीक्षक राकेश आर्य ने आज गांव कलसौरे का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। युवक की मौत को लेकर गांव में चर्चा का बाजार गर्म हैं।
स्मरण रहे कि गांव कलसौरा निवासी मुकेश कुमार पर पड़ोस में रहने वाली के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में कत्थित रूप से मारपीट हुई थी। इस मारपीट के बाद मुकेश गांव से गायब हो गया। मुकेश के परिजनों ने उसकी काफी खोज की लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला। आखिरकार मुकेश का शव जोहड़ में तैरते हुए देखा गया तो मृतक के परिवारजन आवेश में आ गये। इन लोगों ने मुकेश की हत्या करने का आरोप लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया। लोगों ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बजाय आरोपियों को पहले गिरफतार करने की जिदद पकड ली। देखते ही देखते लोगों ने कलसौरा के पास करनाल गढ़ीबीरबल रोड़ पर जाम लगाकर आरोपियों की गिरफतारी की मांग की। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को जाम खोलने के लिए समझाया लेकिन प्रदर्शनकारियों ने जब अधिकारियों की बात नहीं सुनी तो पुलिस ने यातायात को दूसरे रास्ते से बदलवा दिया। इसके बाद देर रात को प्रदर्शनकारी स्वयं जाम खोलकर अपने घरो को चले गये।
आज कलसौरा गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए लोगों ने मृतक के परिजनों को समझाने का प्रयास किया मगर वह आज भी मुकेश के शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं हुए। मृतक के परिजन पहले तो प्रदर्शन करने क ी तैयारी में थे लेकिन बाद में उन्होंने इरादा बदलकर चण्डीगढ़ जाने का मन बना लिया। कई वाहनों में सवार होकर लोग चण्डीगढ़ की ओर कुच कर गये। मृतक मुकेश का शव आज भी करनाल पोस्टमार्टम हाऊस में पोस्टमार्टम की इन्तजार में पड़ा रहा। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राकेश आर्य ने आज गांव कलसौरे का दौरा कर यहा के लोगों से उक्त मामले पर बातचीत की। पुलिस अधीक्षक ने गांव के लोगो से शान्ति बनाये रखने की अपील करते हुए मुकेश की मौत के मामले की सच्चाई लोगों के सामने लाने का भारोसा दिलाया। दूसरी ओर गांव में मुकेश की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाये चल रही हैं। कुछ लोग मुकेश द्वारा लडक़ी वालों की पिटाई से अत्मगिलानी महसूस कर जहर खाकर आत्महत्या करने कर बात कर रहे है तो कुछ लोग लडक़ी वालो द्वारा मुकेश की हत्या कर शव को जोहड़ में फ ैंकने की चर्चा कर रहे हैं। मुकेश की मौत का रहस्य तो पुलिस की जांच पड़ताल के बाद सामने आयेगा मगर आज तक भी मुकेश के शव का पोस्टमार्टम न होना गांव में स्थिति को पेचिदा बनाये हुए हैं।
गांव कलसौरा में लडकी छेडने के आरोप में पीटे युवक का शव जोहड से मिलने के बाद मौत का मामला उलझता जा रहा हैं। मृतक मुकेश के शव का आज भी पोस्टमार्टम न होने के कारण गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई हैं। मृतक के परिजन मुकेश का पोस्टमार्टम करवाने के बजाय हत्यारों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों से मिलने पहुंच गये। पुलिस अधीक्षक राकेश आर्य ने आज गांव कलसौरे का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। युवक की मौत को लेकर गांव में चर्चा का बाजार गर्म हैं।
स्मरण रहे कि गांव कलसौरा निवासी मुकेश कुमार पर पड़ोस में रहने वाली के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में कत्थित रूप से मारपीट हुई थी। इस मारपीट के बाद मुकेश गांव से गायब हो गया। मुकेश के परिजनों ने उसकी काफी खोज की लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला। आखिरकार मुकेश का शव जोहड़ में तैरते हुए देखा गया तो मृतक के परिवारजन आवेश में आ गये। इन लोगों ने मुकेश की हत्या करने का आरोप लगाकर हंगामा खड़ा कर दिया। लोगों ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बजाय आरोपियों को पहले गिरफतार करने की जिदद पकड ली। देखते ही देखते लोगों ने कलसौरा के पास करनाल गढ़ीबीरबल रोड़ पर जाम लगाकर आरोपियों की गिरफतारी की मांग की। पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को जाम खोलने के लिए समझाया लेकिन प्रदर्शनकारियों ने जब अधिकारियों की बात नहीं सुनी तो पुलिस ने यातायात को दूसरे रास्ते से बदलवा दिया। इसके बाद देर रात को प्रदर्शनकारी स्वयं जाम खोलकर अपने घरो को चले गये।
आज कलसौरा गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए लोगों ने मृतक के परिजनों को समझाने का प्रयास किया मगर वह आज भी मुकेश के शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं हुए। मृतक के परिजन पहले तो प्रदर्शन करने क ी तैयारी में थे लेकिन बाद में उन्होंने इरादा बदलकर चण्डीगढ़ जाने का मन बना लिया। कई वाहनों में सवार होकर लोग चण्डीगढ़ की ओर कुच कर गये। मृतक मुकेश का शव आज भी करनाल पोस्टमार्टम हाऊस में पोस्टमार्टम की इन्तजार में पड़ा रहा। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राकेश आर्य ने आज गांव कलसौरे का दौरा कर यहा के लोगों से उक्त मामले पर बातचीत की। पुलिस अधीक्षक ने गांव के लोगो से शान्ति बनाये रखने की अपील करते हुए मुकेश की मौत के मामले की सच्चाई लोगों के सामने लाने का भारोसा दिलाया। दूसरी ओर गांव में मुकेश की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाये चल रही हैं। कुछ लोग मुकेश द्वारा लडक़ी वालों की पिटाई से अत्मगिलानी महसूस कर जहर खाकर आत्महत्या करने कर बात कर रहे है तो कुछ लोग लडक़ी वालो द्वारा मुकेश की हत्या कर शव को जोहड़ में फ ैंकने की चर्चा कर रहे हैं। मुकेश की मौत का रहस्य तो पुलिस की जांच पड़ताल के बाद सामने आयेगा मगर आज तक भी मुकेश के शव का पोस्टमार्टम न होना गांव में स्थिति को पेचिदा बनाये हुए हैं।
No comments:
Post a Comment