करनाल विजय काम्बोज
उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी ने जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में चोचड़ा गांव के पंच बीर सिंह की शिकायत पर सुनवाई करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में पंचायती जमीन पर कहीं भी नया कब्जा न होने दे और जिन लोगो ने अवैध कब्जे किए हुए है उनके खिलाफ ग्राम शामलात भूमि अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही करें। इस शिकायत की जांच रिपोर्ट उपायुक्त के सामने प्रस्तुत करते हुए उपमण्डलाधीश आर.के.सिंह ने बताया कि सन 1994 में तत्कालीन सरपंच माया देवी के समय में अनुसूचित जाति के 346 लोगों को इंदिरा आवास योजना के तहत प्लाट अलाट हुए थे। इनमें से अब तक 71 लोगो ने मकान बनाए हैं, शेष जिन लोगो ने मकान नहीं बनाए है उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। गांव चोचड़ा में नए अवैध कब्जे को रूकवाया गया है। उपायुक्त कासनी ने आज की बैठक में 12 शिकायतों में से 9 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया तथा शेष 3 समस्याओं की जांच रिपोर्ट से असंतुष्ट होने के कारण इन शिकायतों को अगली बैठक तक लम्बित रखने के आदेश दिए। बैठक में कम्बोपुरा की अशोक विहार कालोनी निवासी रजनीश व ओम प्रकाश की अंग्रेजी शराब के ठेके को हटवाने की शिकायत का कष्ट निवारण समिति के सदस्य करतार सिंह सिंधड ने भी समर्थन किया, जिस पर कार्यवाही करते हुए उपायुक्त ने उप-आबकारी एवं कराधान आयुक्त को निर्देश दिए कि वे आबकारी एवं कराधान के नियमानुसार वहां से हटाकर ठेके को 150 मीटर की दूरी पर स्थापित करवाए।
उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी ने जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में चोचड़ा गांव के पंच बीर सिंह की शिकायत पर सुनवाई करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में पंचायती जमीन पर कहीं भी नया कब्जा न होने दे और जिन लोगो ने अवैध कब्जे किए हुए है उनके खिलाफ ग्राम शामलात भूमि अधिनियम के तहत सख्त कार्यवाही करें। इस शिकायत की जांच रिपोर्ट उपायुक्त के सामने प्रस्तुत करते हुए उपमण्डलाधीश आर.के.सिंह ने बताया कि सन 1994 में तत्कालीन सरपंच माया देवी के समय में अनुसूचित जाति के 346 लोगों को इंदिरा आवास योजना के तहत प्लाट अलाट हुए थे। इनमें से अब तक 71 लोगो ने मकान बनाए हैं, शेष जिन लोगो ने मकान नहीं बनाए है उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। गांव चोचड़ा में नए अवैध कब्जे को रूकवाया गया है। उपायुक्त कासनी ने आज की बैठक में 12 शिकायतों में से 9 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया तथा शेष 3 समस्याओं की जांच रिपोर्ट से असंतुष्ट होने के कारण इन शिकायतों को अगली बैठक तक लम्बित रखने के आदेश दिए। बैठक में कम्बोपुरा की अशोक विहार कालोनी निवासी रजनीश व ओम प्रकाश की अंग्रेजी शराब के ठेके को हटवाने की शिकायत का कष्ट निवारण समिति के सदस्य करतार सिंह सिंधड ने भी समर्थन किया, जिस पर कार्यवाही करते हुए उपायुक्त ने उप-आबकारी एवं कराधान आयुक्त को निर्देश दिए कि वे आबकारी एवं कराधान के नियमानुसार वहां से हटाकर ठेके को 150 मीटर की दूरी पर स्थापित करवाए।
इसी प्रकार गांव गुनियाना निवासी रामपाल की शिकायत थी कि सरपंच ने
बिना बोली करवाए शमशान भूमि से पेड़ कटवाए है। इस शिकायत में खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी निसिंग की जांच रिपोर्ट से संतुष्ट नही होने के कारण
समिति के तीन सदस्य जिनमें प्रमोद गुप्ता, नरेश कुमार व सूरत सिंह साही के
नाम शामिल है, को पुन: मौके का निरीक्षण करने के निर्देश दिए और इस मामले
को अगली बैठक के लिए लम्बित रखा गया । इसी प्रकार राम नगर करनाल निवासी की
टयूशन सैन्टर से सम्बन्धित शिकायत थी। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी सरिता
भण्डारी ने बताया कि जांच अभी पूरी नहीं हुई है और वह स्वंय इस मामले की
पुन: जांच करेंगी। इस मामले को अगली बैठक तक लम्बित रखने के निर्देश दिए।
पुलिस विभाग से सम्बन्धी यूनिसपुर गांव निवासी रेशमा देवी व कृष्णा देवी की
शिकायत पर कार्यवाही करते हुए उपायुक्त ने शिकायतकर्ताओं को भरोसा दिलाया
कि आपके विरोधियों द्वारा जिन छ: लोगो के नाम शिकायत में दर्ज है उन्हें
पुलिस अधीक्षक के सामने पेश करें दोनो तरफा कार्यवाही हो जाएगी। एक अन्य
शिकायत भी पुलिस विभाग से सम्बन्धित थी। सदर बाजार करनाल निवासी हीरा देवी
ने शिकायत में बताया कि विकास नाम के लडक़े ने उनकी लडक़ी को अगुवा किया है।
जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए उप-पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र पाल सिंह ने
सदन को बताया कि दोषी के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई थी और कोर्ट
में पेश किया गया था लेकिन दोषी न्यायालय से रिहा हो गया और अगुवा लडक़ी अभी
तक लापता है। इस मामले पर उपायुक्त ने शिकायतकर्ता को दोबारा से हाई कोर्ट
में अपील करने की सलाह दी।
बैठक में सिविल सर्जन से संबंधित गांव धूमसी निवासी लाल चंद की शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए उपायुक्त श्रीमती कासनी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिये कि दिनांक 2 जनवरी 2011 के दिन डयूटी पर तैनात डाक्टरों का लापरवाही बरतने के लिए स्पष्टीकरण करें और उनसे पूछा जाए कि उस दिन मरीजों का रिकार्ड में सही ढंग से दर्ज क्यों नही हुआ। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि डाक्टरों की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित करें। इसमें कोताही न बरती जाए। इस मामले को जिला परिषद के अध्यक्ष अंग्रेज सिंह धूमसी ने भी सदन में प्रमुखता से उठाया और कहा कि डाक्टर मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करें और उनकी बात को अनसुनी न करें। इस मामले को अगली बैठक तक लम्बित रखा गया है।
बैठक में सिविल सर्जन से संबंधित गांव धूमसी निवासी लाल चंद की शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए उपायुक्त श्रीमती कासनी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिये कि दिनांक 2 जनवरी 2011 के दिन डयूटी पर तैनात डाक्टरों का लापरवाही बरतने के लिए स्पष्टीकरण करें और उनसे पूछा जाए कि उस दिन मरीजों का रिकार्ड में सही ढंग से दर्ज क्यों नही हुआ। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि डाक्टरों की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित करें। इसमें कोताही न बरती जाए। इस मामले को जिला परिषद के अध्यक्ष अंग्रेज सिंह धूमसी ने भी सदन में प्रमुखता से उठाया और कहा कि डाक्टर मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करें और उनकी बात को अनसुनी न करें। इस मामले को अगली बैठक तक लम्बित रखा गया है।
बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी से संबंधित पैंशन का मामलों की
शिकायत पर भी समिति के सदस्यों ने भी प्रशासन को अवगत कराया कि कुछ
पैंशनर्स को ठीक समय पर पैंशन राशि का भुगतान नहीं हो रहा है। इस समस्या
बारे जिला समाज कल्याण अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि 60 वर्ष की आयु के
योग्य पात्रों की नई पैंशन का कार्य एक अक्तूबर से आरम्भ हो जायेगा।
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए संबंधित खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों
के कार्यालयों तथा शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए नगर निगम व नगरपालिका के
कार्यालय में फार्म उपलब्ध करवाये गए हैं और उपरोक्त अधिकारियों के माध्यम
से ही जिला समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि विधवा, विकलांग, बेसहारा, लाडली सामाजिक सुरक्षा योजना
की पैंशन का कार्य नियमित रूप से किया जा रहा है। इसके लिए भी खंड विकास
एवं पंचायत अधिकारियों के कार्यालयों तथा शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए नगर
निगम व नगरपालिका के कार्यालय में फीनो कम्पनी के कर्मचारी कार्यदिवसों
में 9 बजे से 5 बजे तक उनकी फोटोग्राफी व पैंशन बनाने का कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि अब पैंशनधारकों का रिकार्ड आनलाईन हो चुका है और नए
पैंशनधारकों का रिकार्ड भी एक सप्ताह की अवधि में आनलाईन किया जायेगा।
उपायुक्त ने पैंशन से संबंधित मामले के बारे में समिति के सदस्यों का आहवान किया कि वे लोगों को समझांए कि अब पैंशन राशि उन्हीं पैंशनधारकों को मिलेगी जिनके बैंक में खाते खुल चुके हैं। जिन लोगों ने अब तक खाते नहीं खुलवाए है वे उन्हें खाते खुलवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने यह बताया कि अब पैंशन राशि हर महीने की 10 तारीख तक पैंशनधारकों के खाते में पहुंच जायेगी। अगर पैंशन राशि देरी से खातों में पहुंचती है तो उनकी पैंशन राशि ब्याज सहित मिलेगी।
बैठक में सिविल सर्जन डाक्टर शिव कुमार ने मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार के लक्षणों तथा उसके बचाव बारे उपस्थित अधिकारीगण व समिति के सदस्यों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मच्छरों की रोकथाम के लिए फोगिंग व स्पे्र का कार्य करवाया जायेगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार आर्य, जिला परिषद के अध्यक्ष अंग्रेज सिंह धूमसी, करनाल के उपमंडलाधीश मुकुल कुमार, इन्द्री के उपमंडलाधीश दिनेश यादव, असंध के उपमंडलाधीश आर.के.सिंह, नगराधीश महेश्वर दत्त शर्मा, समिति के गैर-सरकारी सदस्यों में सुरेश कुमार, रणधीर चौधरी, अमर सिंह, लोकनाथ, कैप्टन ताराचंद, राकेश चौधरी, चरण सिंह मदान, बाबू राम, इन्द्रपाल सिंह, सुशील गर्ग, सुशील गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, रामचन्द्र, रामपाल, महेन्द्र सिंह पूनिया, कनक रानी, रामफल, सुदेश गुलाटी, बलकार सिंह, कुलवंत सिंह, हरसी सिंह सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने पैंशन से संबंधित मामले के बारे में समिति के सदस्यों का आहवान किया कि वे लोगों को समझांए कि अब पैंशन राशि उन्हीं पैंशनधारकों को मिलेगी जिनके बैंक में खाते खुल चुके हैं। जिन लोगों ने अब तक खाते नहीं खुलवाए है वे उन्हें खाते खुलवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने यह बताया कि अब पैंशन राशि हर महीने की 10 तारीख तक पैंशनधारकों के खाते में पहुंच जायेगी। अगर पैंशन राशि देरी से खातों में पहुंचती है तो उनकी पैंशन राशि ब्याज सहित मिलेगी।
बैठक में सिविल सर्जन डाक्टर शिव कुमार ने मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार के लक्षणों तथा उसके बचाव बारे उपस्थित अधिकारीगण व समिति के सदस्यों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मच्छरों की रोकथाम के लिए फोगिंग व स्पे्र का कार्य करवाया जायेगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार आर्य, जिला परिषद के अध्यक्ष अंग्रेज सिंह धूमसी, करनाल के उपमंडलाधीश मुकुल कुमार, इन्द्री के उपमंडलाधीश दिनेश यादव, असंध के उपमंडलाधीश आर.के.सिंह, नगराधीश महेश्वर दत्त शर्मा, समिति के गैर-सरकारी सदस्यों में सुरेश कुमार, रणधीर चौधरी, अमर सिंह, लोकनाथ, कैप्टन ताराचंद, राकेश चौधरी, चरण सिंह मदान, बाबू राम, इन्द्रपाल सिंह, सुशील गर्ग, सुशील गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, रामचन्द्र, रामपाल, महेन्द्र सिंह पूनिया, कनक रानी, रामफल, सुदेश गुलाटी, बलकार सिंह, कुलवंत सिंह, हरसी सिंह सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment