घरौंडा (प्रवीन/तेजबीर)
हर वर्ष की भांति चौदस के इस महापर्व को लेकर मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शहर में कावंडिय़ों का आना शुरू हो गया है। जगह-जगह पर शिव भक्तों के लिए शिविर लगाए गए जिनमें कावंडिय़ों के लिए खाने-पीने व अपनी थकान दूर करने का विशेष प्रबंध किया गया है।
वीरवार को कावंडिय़ों के जत्थे हरिद्वार व गंगोत्री से गंगाजल लेकर भगवान शिव को चढ़ाने के लिए बड़ी मात्रा में शहर में पहुंच रहे है। कावंडिय़ों द्वारा लगाए जा रहे भगवान शिव के बम बम के जयकारों ने आसमान को गुंजायमान कर दिया है। हर तरफ बोल बम बम बम हो रही है। कावंडिय़ों के स्वागत में श्रद्धालुओं ने अपना तन, मन, धन न्यौछावर कर दिया है।
शिव भक्तों के लिए लगाए गए शिविरों में आराम करते कावंडिय़े व कावंड़ लेकर आते शिव भक्त। छाया-तेजबीर
शिवरात्रि के पर्व पर शिव भक्त भगवान शिव के जलाभिषेक वास्ते गंगाजल हरिद्वार से लेकर आते है और आकर उन्हें जल चढ़ाते है और अपनी मनोकामना को पूरा करते है। शहर में जगह जगह पर लगाए गए शिविरों में कावंडिय़ों के लिए दवाईयों से लेकर खाने पीने का सारा सामान लगाकर रखा है। जिनमें शिव भक्त आते है और विश्राम करते है। इस पर्व पर मंदिरों में भजन कीर्तन किए जा रहे है व मंदिरों को सजाया गया है। विश्राम गृह, जीटी रोड़, मेन बाजार, जीतपूरी मंदिर, देवी मंदिर, सनातन धर्म मंदिर, रेलवे रोड़, नगर खेड़ा व शहर में विभिन्न स्थानों पर शिव भक्तों के लिए शिविरों व भंडारों को विशेष प्रबंध किया हुआ है।
No comments:
Post a Comment