Tuesday, July 26, 2011

कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की मौत

यमुनानगर,(कुलदीप सैनी)
 एक अज्ञात कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई। 
जानकारी के अनुसार संतपुरा रोड़ माडल टाऊन निवासी नितिश मेहता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पिता कमल किशोर अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर कहीं गये हुए थे। वापसी के दौरान जब वह वर्कशाप रोड़ स्थित ज्योति पैलेस के नजदीक से गुजर रहे थे, तो सामने से तेज गति से आते एक अज्ञात कार चालक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलावस्था में जब उन्हें पास के सामान्य अस्पताल में ले जाया जा रहा था तो उनकी रास्ते में ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी।

पशु तस्कर गिरफतार,19 पशु मुक्त कराये
यमुनानगर,(कुलदीप सैनी)  पुलिस ने एक बार फिर मवेशियों से भरे दो वाहनों को अपने कब्जे में लेते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने मौके से 19 पशुओं को छुडवाने में सफलता हासिल की है। तस्करों को आज अदालत में पेश करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ पशुतस्कर मवेशियों को ट्रक में भरकर वध के उद्देश्य से यमुनानगर शहर के रास्ते यूपी की ओर ले जा रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने जिले के मुख्य स्थानों पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने शादीपुर नाके के नजदीक से एक वाहन को अपने कब्जे में ले लिया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से 9 भैसे व 5 कट्डें बरामद हुए। वहीं पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उधर, पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान रेलवे फाटक पांसरा के नजदीक एक ट्रक को अपने कब्जे में लेते हुए पांच भैसों को मुक्त करवाने में सफलता हासिल की। पुलिस ने मालमे में कार्रवाई करते हुए आरोपी तस्कर मुजफ्फरनगर निवासी शहनवाज, सहारनपुर निवासी अकरम, बिलासपुर हिमाचल निवासी अमी चंद और सुचा सिंह के खिलाफ पशुतस्करी का मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

पड़ोसी प्रांत के व्यक्ति से मारपीट करने पर मामला दर्ज

यमुनानगर, (कुलदीप सैनी)
 एक प्रांत में दूसरे प्रांत का व्यक्ति अपराध कर बचने की कोशिश करता है तो उसकी भूल है। ऐसा यमुनानगर के टिंबर मर्चेंट ने पड़ौस के प्रांत यूपी के एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर वापिस अपने प्रांत के जिला यमुनानगर में दौडऩे का मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त विवरण अनुसार शशी कुमार निवासी मुजफराबाद जिला सहारनपुर की याचिका पर उत्तरप्रदेश न्यायालय ने भारतीय दण्ड सहिता की धारा 156(3) के तहत एसएसपी सहारनपुर यूपी को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 406,323, 506 के तहत मामला दर्ज करने के आदेश दिए, जिस पर सहारनपुर पुलिस ने उक्त धारा के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही करते हुए जिला यमुनानगर के पुलिस थाना सदर हरियाणा को अपने पत्रक्रमांक 113/2011 भेज कर मामले की जांच बारे लिखा। मामले की जानकारी के अनुसार हरियाणा टिम्बर मर्चेंट पांसरा जिला यमुनानगर ने उक्त शिकायतकर्ता के साथ मारपीट कर घायल करने, जान से मारने की धमकी देने व अपराधीक विश्रामघात भंग करने पर सदर थाना पुलिस यमुनानगर ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।  यदि इस जांच में शिकायत कर्ता की शिकायत ठीक पाई जाती है तो दोषी को उक्त धाराओं के तहत मुकदमा भुगतना पड़ेगा, और यदि यह शिकायत मनघडंत पाई जाती है तो दोषी शिकायत कर्ता के विरूद्ध नियमानुसार उस पर मामला दर्ज करवा सकता है।

जहरीला पदार्थ खाने से एक व्यक्ति की मौत
यमुनानगर,(कुलदीप सैनी)
जहरीला पदार्थ खाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
माडल कालोनी निवासी नरेंद्र ने बताया कि उसके भतीजे गुरमीत  को दौर पडऩे की बीमारी थी, कल उसने दवाई समझ गलती से कोई जहरीला पदार्थ खा  लिया, जिससे  उसकी स्थिति अधिक बिगड़ गई। परिजनों ने स्थिति को बिगड़ता देख उसे गाबा अस्पताल लेकर आए। जहां  गुरमीत ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजननों को सौंप दिया।

साक्षर महिला समूह ने निकाली जागरूकता रैली

रादौर,(कुलदीप सैनी)
 गांव उन्हेंड़ी के  आंगनवाड़ी केन्द्र में साक्षर महिला समूह की महिलाओं द्वारा प्रधान निशा रानी की अध्यक्षता में एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में गांव की महिलाओं व आंगनवाड़ी वर्करों ने भाग लिया। रैली के माध्यम से ग्रामीणों को परिवार नियोजन के बारे में जानकारी दी गई। वहीं महिलाओं को होने वाली बिमारियों के बारे विस्तार से जानकारी दी गई।
            इस अवसर पर साक्षर महिला समूह की प्रधान निशा रानी ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए हमें परिवार नियोजन अवश्य अपनाना चाहिए। कम उम्र में बच्चों की शादी करना उनके साथ अन्याय है। शादी के लिए लडक़े की उम्र 21 वर्ष व लडक़ी की उम्र 18 वर्ष होनी आवश्यक है। इससे कम उम्र में लडक़े लडक़ी की शादी करना गैर कानूनी है। दूसरें बच्चें में दो वर्ष का अंतर होना भी आवश्यक है। इससे महिलाओं को बच्चों की परवरिश करते में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आती। साथ ही उनका स्वास्थय भी ठीक रहता है। नसबंदी को लेकर पुरूषों में फैली भ्रांतियों के कारण देश में पुरूष नसबंदी का प्रतिशत काफी कम है। लेकिन नसबंदी करवाने से किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती। उनका स्वास्थय सामान्य रहता है। महिलाओं को किसी भी प्रकार की बिमारी होने पर तुंरत चिकित्स के पास जाना चाहिए। किसी भी बिमारी को हल्कें में नहीं लेना चाहिए। इस अवसर पर खंजाची सुषमा, सचिव सीमा रानी, आंगनवाड़ी वर्कर बिमला, मंजू, सुशीला, पूजा व परमजीत आशावर्कर सहित सुदेश, प्रवेश, शारदा, लतादेवी, रेशमा, रीना व केला देवी आदि उपस्थित थी।

बस-मोटरसाइकिल की भिंडत,मोटरसाइकिल सवार घायल
रादौर,(कुलदीप सैनी)
सहारनपूर-कुरूक्षेत्र मार्ग पर गांव जुब्बल के नजदीक एक रोडवेज की बस के मोटरसाईकिल सवार को टक्कर मार देने से मोटरसाईकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को ईलाज के लिए रादौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती करवाया गया। बस चालक टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया।
        जानकारी के अनुसार अनुप निवासी सहारनपुर अपनी मोटरसाईकिल नंबर यूपी 15-एसी-7453 से कुरूक्षेत्र से सहारनपूर अपने घर जा रहा था। इस समय उसके साथ उसका दोस्त संजय मलिक भी मौजूद था। दोनों कुरूक्षेत्र में एक पार्टी में भाग लेने के बाद वापिस घर जा रहे थे। गांव जुब्बल के पास हरियाणा रोडवेज की बस आई और उन्हें ओवरटेक करते हुए पीछे से टक्कर मार दी। जिससे दोनो युवक मोटरसाईकिल से सडक़ पर गिर गए। दुघर्टना में अनुप को गंभीर चोटे आई जबकि संजय को हल्की चोटें लगी। घायल युवकों को आसपास के लोगों ने रादौर के सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र पहुंचाया। जहां डाक्टरों से उनका ईलाज किया।





No comments:

Post a Comment