करनाल
उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी ने आज अपने निवास कार्यालय में करनाल निवासी अनशित गोयल को, आल इन्डिया इन्स्टीच्यूट आफ मैडीकल साईंस (एम्स) की परीक्षा में देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बधाई दी और कहा कि वह न केवल करनाल अपितु हरियाणा प्रदेश के लोगो के लिए बड़े गौरव की बात है। इस मौके पर अनशित के माता-पिता और सम्बन्धी भी उपस्थित थे।
उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी करनाल के अनशित गोयल को एम्स परीक्षा में देश भर में प्रथम आने पर बधाई देते हुए
उन्होंने अनशित की सफलता पर अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सब उनकी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने उसे जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि वे उच्च कोटि के डाक्टर बने और समाज के रोगियों का बेहतर ईलाज कर मानवता की सेवा करें।
इस अवसर पर अनशित ने कहा कि कोई भी व्यक्ति चाहे गरीब है या अमीर यदि उसमें लग्र और दृढ़ निश्चय और कुछ पाने का जज्बा है तो वह बड़ी से बड़ी सफलता हासिल कर सकता है।
No comments:
Post a Comment