Saturday, July 30, 2011

इंजीनियर की मौत की जांच सीबीआई से करवाने की मांग


घरौंडा(प्रवीन/तेजबीर)
रिफाइनरी में इंजीनियर अनुपम उज्ज्वल की आत्महत्या का मामला उलझता नजर आ रहा है। मृतक अनुपम के परिजनों को उसके आत्महत्या करने की बात गले नही उतर रही है। उज्ज्वल के परिजनों ने केंद्रीय गृह मंत्री से पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाए जाने की मांग की है।  
मृतक अनुपम उज्ज्वल की मां बीना तीरू ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को लिखे पत्र में शिकायत की है कि उनका बेटा अनुपम उज्ज्वल पानीपत इंडियन ऑयल कार्पोरेशन में बिजली इंजीनियर के रूप में कार्यरत था और उनको 31 मई, 2011 को टेलीफोन पर सूचना मिली कि अनुपम उज्ज्वल का शव एक तालाब में मिला है। सूचना मिलते ही वे अपने परिवार के साथ पानीपत इंडियन ऑयल में पहुंच गए और पूरे मामले की जांच कर और घटना स्थल का मुआयना करने के बाद उनको संदेह हो गया था कि अनुपम ने आत्महत्या नही की, बल्कि उसकी किसी ने हत्या की है। 
पत्र में लिखा गया है कि जिस तालाब में अनुपम का शव मिला है वह कैमिकल युक्त बताया जाता है और उसके कार्यस्थल से करीब तीन किलोमीटर की दूरी पर है और अनुपम 30 मई की रात को वहां कैसे पहुंचा? बीना तीरू ने पत्र में लिखा है कि अनुपम के हाथ पर करंट लगने का निशान था और इसके अलावा पोस्टमार्टम में अनेक ऐेसे पहलू सामने आए जो ये संदेह पैदा करते है कि अनुपम ने आत्महत्या नही की थी। 
बीना तीरू ने पत्र में लिखा है कि उनके बेटे ने 30 मई से कुछ दिन पूर्व फोन पर यह बताया था कि आईओसीएल के अंदर कोई बड़ी चोरी हुई थी जिसके बारे में उन्होने अपने उच्चाधिकारियों को सूचित कर दिया था। इसलिए मुझे संदेह है कि शायद उन्ही चोरो ने मेरे बेटे अनुपम के साथ यह षडय़ंत्र रचा हो। 
गौरतलब है कि 31 मई,2011 को रिफाइनरी के एक तालाब के बाहर इंजिनीयर अनुपम उज्ज्चन के कपड़े व जूते रखे हुए मिले थे जिसकी जानकारी वहां के कर्मचारियों ने रिफाइनरी के उच्चाधिकारियों को दे दी थी और उच्चाधिकारियों द्वारा जांच पड़ताल के बाद अनुपम का शव तालाब में तैरता हुआ मिला था। पोस्टमार्टम के बाद रिफाइनरी अधिकारियों ने बताया था कि अनुपम शायद इस तालाब में नहाने के लिए आया होगा और उसकी तालाब में डूबने से मौत हो गई।
उधर मृतक अनुपम के  परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत केंद्रीय गृहराज्य मंत्री से करते हुए इसकी जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है।    

No comments:

Post a Comment