करनाल,विजय काम्बोज
करनाल के कस्बा जुंडला प्रजापत मौहल्ले में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को बदबूदार दलिया परोसने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने केंद्र पर जमकर हंगामा किया। महिलाओं ने वहां पर परोसे जा रहे दलिये की बाल्टी आंगनवाड़ी हैल्पर से छीन ली और मौका पाकर हैल्पर वहां से निकल गई। इसके बाद महिलाएं खाने की जांच करवाने के लिए प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पहुंची और डाक्टरों के सामने अपनी समस्या रखते हुए दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई।
बच्चों के परिजनों का आरोप है कि उनके बच्चों को परोसे जा रहे खाने में लापरवाही बरती जा रही है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि खाने से बदबू आ रही है और खाना पौष्टिक नहीं है। इसके साथ ही उन्होंंने खाने में कीड़े होने की शिकायत भी की। उनका कहना है कि कई बार पहले भी आंगनवाड़ी में खराब खाना परोसने की शिकायत की गई है, लेकिन कोई भी समाधान नहीं हो पाया है। महिलाओं का कहना है कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो इस बारे में डीसी से भी मुलाकात की जाएगी।
बास्केटबाल प्रतियोगिता में डीएसपी स्कूल ने गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल को हराया
करनाल विजय काम्बोज
शिक्षा विभाग की ओर से कर्ण स्टेडियम में तीन दिवसीय जोनल गल्र्स टूर्नामेंट शुरू हुई। पहले दिन मुख्य रूप से वॉलीबाल, फुटबाल, बास्केटबाल, खो-खो व योग के मुकाबले हुए। गल्र्स खिलाडिय़ों ने रोमांचक खेल मुकाबले पेश किए। बास्केटबाल प्रतियोगिता के अंडर 14 आयु वर्ग में दयाल सिंह पब्लिक स्कूल ने गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल को हराया।
अंडर 17 आयु वर्ग में डीपीएस ने सेंट थ्रेसा कान्वेंट स्कूल को पराजित किया। अंडर 19 में सेंट थ्रेसा कान्वेंट स्कूल ने प्रकाश पब्लिक स्कूल को हराया। खो खो प्रतियोगिता के अंतर 19 आयु वर्ग में राजकीय स्कूल घीड़ ने बाबा रामदास स्कूल कलवेहड़ी को मात दी। अंडर 17 आयु वर्ग में पारस पब्लिक स्कूल ने गवर्नमेंट हाई स्कूल कलवेहड़ी को हराया। वॉलीबाल के अंडर 19 आयु वर्ग में गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल मॉडल टाउन ने पहला स्थान और विजेता पब्लिक स्कूल ने दूसरा स्थान हासिल किया। वॉलीबाल के अंडर 17 आयु वर्ग में भी गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल माडल टाउन ने पहला तथा विजेता पब्लिक स्कूल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। फुटबाल प्रतियोगिता के अंडर 17 आयु वर्ग में गवर्नमेंट गल्र्स सीसे. स्कूल ने पहला व हिमालय पब्लिक स्कूल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर 19 आयु वर्ग में डीएसपीएस करनाल ने पहला और गवर्नमेंट सीसे. स्कूल सुभरी ने दूसरा स्थान पाया। इसी खेल के अंडर 14 आयु वर्ग में हिमालय पब्लिक स्कूल ने पहला व गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल सुभरी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। योग प्रतियोगिता के अंडर 14 आयु वर्ग में गवर्नमेंट गल्र्स सीनियर सेकंडरी स्कूल करनाल प्रथम व एचपीएस मधुबन दूसरे स्थान पर रहा। अंडर 17 आयु वर्ग में एचपीएस मधुबन ने पहला और गवर्नमेंट गल्र्स सीनियर सेकंडरी स्कूल ने दूसरा स्थान पाया। अंडर 19 आयु वर्ग में गवर्नमेंट गल्र्स सीसे. स्कूल ने पहला और एचपीएस मधुबन द्वितीय रहा। खेल टूर्नामेंट के आयोजन में जोनल सचिव प्रिंसिपल सपना जैन, एईओ सेवा राम, डीपीई चरणजीत कौर और कुलवंत कौर ने विशेष योगदान दिया।
करनाल के कस्बा जुंडला प्रजापत मौहल्ले में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों को बदबूदार दलिया परोसने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने केंद्र पर जमकर हंगामा किया। महिलाओं ने वहां पर परोसे जा रहे दलिये की बाल्टी आंगनवाड़ी हैल्पर से छीन ली और मौका पाकर हैल्पर वहां से निकल गई। इसके बाद महिलाएं खाने की जांच करवाने के लिए प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पहुंची और डाक्टरों के सामने अपनी समस्या रखते हुए दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई।
बच्चों के परिजनों का आरोप है कि उनके बच्चों को परोसे जा रहे खाने में लापरवाही बरती जा रही है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि खाने से बदबू आ रही है और खाना पौष्टिक नहीं है। इसके साथ ही उन्होंंने खाने में कीड़े होने की शिकायत भी की। उनका कहना है कि कई बार पहले भी आंगनवाड़ी में खराब खाना परोसने की शिकायत की गई है, लेकिन कोई भी समाधान नहीं हो पाया है। महिलाओं का कहना है कि यदि उन्हें न्याय नहीं मिला तो इस बारे में डीसी से भी मुलाकात की जाएगी।
बास्केटबाल प्रतियोगिता में डीएसपी स्कूल ने गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल को हराया
करनाल विजय काम्बोज
शिक्षा विभाग की ओर से कर्ण स्टेडियम में तीन दिवसीय जोनल गल्र्स टूर्नामेंट शुरू हुई। पहले दिन मुख्य रूप से वॉलीबाल, फुटबाल, बास्केटबाल, खो-खो व योग के मुकाबले हुए। गल्र्स खिलाडिय़ों ने रोमांचक खेल मुकाबले पेश किए। बास्केटबाल प्रतियोगिता के अंडर 14 आयु वर्ग में दयाल सिंह पब्लिक स्कूल ने गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल को हराया।
अंडर 17 आयु वर्ग में डीपीएस ने सेंट थ्रेसा कान्वेंट स्कूल को पराजित किया। अंडर 19 में सेंट थ्रेसा कान्वेंट स्कूल ने प्रकाश पब्लिक स्कूल को हराया। खो खो प्रतियोगिता के अंतर 19 आयु वर्ग में राजकीय स्कूल घीड़ ने बाबा रामदास स्कूल कलवेहड़ी को मात दी। अंडर 17 आयु वर्ग में पारस पब्लिक स्कूल ने गवर्नमेंट हाई स्कूल कलवेहड़ी को हराया। वॉलीबाल के अंडर 19 आयु वर्ग में गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल मॉडल टाउन ने पहला स्थान और विजेता पब्लिक स्कूल ने दूसरा स्थान हासिल किया। वॉलीबाल के अंडर 17 आयु वर्ग में भी गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल माडल टाउन ने पहला तथा विजेता पब्लिक स्कूल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। फुटबाल प्रतियोगिता के अंडर 17 आयु वर्ग में गवर्नमेंट गल्र्स सीसे. स्कूल ने पहला व हिमालय पब्लिक स्कूल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर 19 आयु वर्ग में डीएसपीएस करनाल ने पहला और गवर्नमेंट सीसे. स्कूल सुभरी ने दूसरा स्थान पाया। इसी खेल के अंडर 14 आयु वर्ग में हिमालय पब्लिक स्कूल ने पहला व गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल सुभरी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। योग प्रतियोगिता के अंडर 14 आयु वर्ग में गवर्नमेंट गल्र्स सीनियर सेकंडरी स्कूल करनाल प्रथम व एचपीएस मधुबन दूसरे स्थान पर रहा। अंडर 17 आयु वर्ग में एचपीएस मधुबन ने पहला और गवर्नमेंट गल्र्स सीनियर सेकंडरी स्कूल ने दूसरा स्थान पाया। अंडर 19 आयु वर्ग में गवर्नमेंट गल्र्स सीसे. स्कूल ने पहला और एचपीएस मधुबन द्वितीय रहा। खेल टूर्नामेंट के आयोजन में जोनल सचिव प्रिंसिपल सपना जैन, एईओ सेवा राम, डीपीई चरणजीत कौर और कुलवंत कौर ने विशेष योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment