घरौंडा:- 19 जुलाई(प्रवीन/तेजबीर)
सिनेमाघर के सामने कूड़े के ढेर में मिले भ्रूण के मामले में जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज रेलवे रोड़ स्थित डा० ओमप्रकाश अस्पताल पहुंचकर रिकार्ड खंगाला। स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पताल में करीब चार घंटे तक रही और उन्होंने इस मामले से जुड़े हर पहलू की बारिकी से जांच की। बाद में चिकित्सकों की यह टीम अपने साथ अस्पताल में ऑपरेशन करवाने के लिए आए एक महिला के पूरे कागजागत साथ ले गई जिसका यह भू्रण बताया जाता है। भ्रूण की पहचान बच्ची के रूप में हुई।
सोमवार को सिनेमाघर के सामने खाली पड़े खेतों में कुछ कुड़ा बीनने वाले बच्चों को एक प्लास्टिक की बाल्टी में पड़ा हुआ भ्रूण मिला था। सूचना मिलते ही आस पास की कालोनी के लोग व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भ्रूण को अपने कब्जे में लेकर उसे करनाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और जांच आरंभ कर दी थी। सोमवार को ही थाना प्रभारी भगवानदास ने अस्पताल में जाकर इस मामले की जांच पड़ताल की थी।
मंगलवार को वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. वंदना भाटिया ने डा. अनीता के नेतृत्व मे एक जांच टीम बनाकर पूरे मामले की जांच करने के लिए डा. ओमप्रकाश अस्पताल भेजी। मौके पर डा. अनीता ने बताया कि सोमवार को खेतों में मिले भ्रूण के मामले को लेकर उनके नेतृत्व में डा० अश्विनी, डा० संगीता, डा० हरप्रीत व कर्मचारी नरेश का एक दल बनाया और उन्होंने अस्पताल में करीब चार घंटे तक पूरे मामले की बारीकि से जांच पड़ताल की व इस मामले से जुड़े प्रत्येक कागजात को खंगाला। उन्होंने बताया कि वे अपने साथ महिला की पूरी फाईल व अन्य कुछ कागजात ले गए है। जिनकी जांच पड़ताल करने की बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
उधर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा० वंदना भाटिया ने बताया कि मंगलवार को भ्रूण का पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम से पता चला कि भ्रूण करीब साढ़े चार सप्ताह का है और उसकी मौत महिला के पेट मे काफी समय पहले ही हो चुकी थी। बाकि डाक्टरों की टीम ने अस्पताल में जाकर महिला के पूरे कागजातो की छानबीन की है।
No comments:
Post a Comment