इन्द्री सुरेश अनेजा
अनेजा सिटी हार्ट स्कूल में छोटे बच्चों की एक फैं सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सरी से लेकर दूसरी कक्षा तक के छोटे बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने भिन्न-भिन्न प्रकार की सब्जियों,फ लों,लोगों एवं विभिन्न किरदारों को प्रदर्शित किया। इस प्रतियोगिता में कुल 37 बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर विजेता रहे बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। प्रतियोगिता में मैडम सोनिया,और मिनाक्षी ने जज की भूमिका निभाई जबकि मैडम रिंकू,गुंजन ग्रोवर,नीलम व सुषमा ने मुख्य सहयोगी की भूमिका निभाई। इस प्रतियोगिता में नर्सरी कक्षा के करणजीत सिंह की आम की,के जी कक्षा की सिमरनप्रीत की तारा की,पहली कक्षा के परीक्षित की सैनिक की तथा दूसरी कक्षा के गुरसिमर की छोटे भीम की भूमिका को विजयी घोषित कर पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त नर्सरी कक्षा की ईशिका अनेजा की टमाटर की,मिष्ठी की सूरजमुखी की,पहली कक्षा की तान्या की टीचर की एवं अर्चित की पॉवर रेंजर की भूमिका को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसीपल विजय अनेजा ने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें हार जीत की परवाह किये बिना मंच पर आने का जुनून बनाना चाहिए। सफ लता अवश्य मिलेगी। इस अवसर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले बच्चों के माता-पिता भी उपस्थित रहे।
अनेजा सिटी हार्ट स्कूल में छोटे बच्चों की एक फैं सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सरी से लेकर दूसरी कक्षा तक के छोटे बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने भिन्न-भिन्न प्रकार की सब्जियों,फ लों,लोगों एवं विभिन्न किरदारों को प्रदर्शित किया। इस प्रतियोगिता में कुल 37 बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर विजेता रहे बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। प्रतियोगिता में मैडम सोनिया,और मिनाक्षी ने जज की भूमिका निभाई जबकि मैडम रिंकू,गुंजन ग्रोवर,नीलम व सुषमा ने मुख्य सहयोगी की भूमिका निभाई। इस प्रतियोगिता में नर्सरी कक्षा के करणजीत सिंह की आम की,के जी कक्षा की सिमरनप्रीत की तारा की,पहली कक्षा के परीक्षित की सैनिक की तथा दूसरी कक्षा के गुरसिमर की छोटे भीम की भूमिका को विजयी घोषित कर पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त नर्सरी कक्षा की ईशिका अनेजा की टमाटर की,मिष्ठी की सूरजमुखी की,पहली कक्षा की तान्या की टीचर की एवं अर्चित की पॉवर रेंजर की भूमिका को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसीपल विजय अनेजा ने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें हार जीत की परवाह किये बिना मंच पर आने का जुनून बनाना चाहिए। सफ लता अवश्य मिलेगी। इस अवसर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले बच्चों के माता-पिता भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment