Tuesday, May 10, 2011

महिलाओं ने जड़ा शराब के ठेके पर ताला,सरपंच और ठेकेदार के खिलाफ की नारेबाजी

इन्द्री विजय कम्बोज

इन्द्री के गांव नठौडी में महिलाओं ने शराब के ठेकेदार व सरपंच के खिलाफ नारे बाजी करते हुए शराब के ठेके को ताला जड दिया । शराब के ठेके के को लेकर गांव में पिछले काफी दिनों से रोष बना हुआ था । गांव की महिलाओं ने शराब के ठेकेदार को अल्टीमेटम  दिया हुआ था कि वह शराब के ठेके को गांव से बाहर ले जाये नही तो बह इस ठेके को ताला लगा देगीं ।
महिलाओं ने कहा कि वह इस शराब के ठेके से काफी परेशान है क्योकि इस ठेके के यहां होने से गांव के छोटे छोटे बच्चे भी शराब पीने के आदि हो गये है यहां तक के शाम के समय शराब पीकर लोग नग्न अवस्था में पड जाते है जिससे आने जाने वाली महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पडता है महिलाओं ने ठेकेदार को चेतावनी दी थी कि  इस ठेके को 15 दिन के अन्दर उठा ले । इस बारे में ठेकेदार ने लिख कर भी दिया है , लेकिन ठेकेदार ने समय सीमा के अन्दर ठेके को  नही उठाया जिससे खफा होकर ग्रामीण महिलाओं ने  ठेके को ताला लगा दिया । महिलाओं ने आरोप लगाया कि गांव की मोजूदा सरपंच बाला देवी ने ठेकेदार से 50 हजार रूपये ले लिये है जिसकी वजह से ठेकेदार ठेका नही उठा रहा है ।
 जब इस बारे में मौजूदा सरपंच से बात करने की कोशिश की तो वह घर पर मोजूद नही थी उसके बेटे अमित ने बताया कि पैसे तो आये है यह पैसे अभी तक जिला पंचायत अधिकारी के पास है । गांव में ठेका रहे या न रहे इससे हमें कोई लेना देना नही है । 
गांव के नम्बरदार तेजपाल ने कहा कि  हमारा समर्थन महिलाओं के साथ है गांव के बीच से ठेका बाहर जाना चाहिए। ग्रामीण महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि यह ठेका नही उठा तो वह किसी भी आन्दोलन से पीछे नही हटेगी।

No comments:

Post a Comment