असंध/करनाल
मुख्य संसदीय सचिव एवं असन्ध के विधायक जिले राम शर्मा ने आज असंध क्षेत्र ·के गांव गंगाटेहडी, पोपडा, झिमरीखेडा व कोलखेडा में पहुंच·कर ओलावृष्टि से फसलों में हुए नुकसान का जायजा लिया और किसानों को भरोसा दिलाया कि सरकार कि ओर से उन्हें उचित मुआवजा दिया जायेगा ताकि उनके 0 नुकसान कि भरपाई हो सके ।
उन्होंने ·हाकि हरियाणा ·के मुख्यमंत्री श्री हुडडा ही किसानों के सच्चे हितैषी है। उनकी दरियादिली इस बात से स्पष्ट होती है की ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों के नुकसान से किसानों को राहत देने के लिये तुरंत स्पेशल गिरदावरी के आदेश दे दिये गये हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशों की पालना में राजस्व विभाग के अधिकारियों व ·कर्मचारियों द्वारा स्पेशल गिरदावरी का कार्य कर लिया गया है। मुख्य संसदीय सचिव ने ·कहा की प्रदेश के किसानों की मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने विशेष सौगात दी है जिसमें ऋण पर 4 प्रतिशत ब्याज, रिकवरी के दौरान गिरफतार करने के काले कानून की समाप्ति किसानों कि जमीन को नीलाम न ·करने का कानून, किसानों कि अधिगृहित भूमि पर 33 साल तक रियलटी और उसमें हर वर्ष 500 रूपए कि बढोतरी की जा रही है। उन्होंने ·कहा कि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की नीतियों, ईमानदारी और सहनशीलता के कारण हरियाणा प्रदेश देश का नम्बर एक प्रदेश बन गया है। फसलों का निरीक्षण ·क रने के बाद मुख्य संसदीय सचिव श्री शर्मा ने गंगाटेहडी पोपडा में स्थित गेहूं खरीद केन्द्र का निरीक्षण कि या और किसानो की समस्याएं सुनी। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को किसानों की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिये।
इस अवसर पर खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रेम सिंह, तहसीलदार जगदीश चंद्र, असंध मार्किट कमेटी के सचिव अमरनाथ,चैयरमैन नगरपालिका असंध सुनील कुमार, उपाध्यक्ष बनारसी दास, गुरूलाल रत·, महेन्द्र सरपंच, किरण पाल राण व हरि सिंह रोड सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment