रादौर,कुलदीप सैनी
देश भर में अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाए जाने के क्रम में स्वराज पब्लिक स्कूल रादौर में भी अग्नि सुरक्षा सप्ताह बनाया गया। इस अवसर पर अग्नि शमन विभाग के कर्मचारियों ने स्कूल में आग लगने पर बुझाने के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर अग्नि शमन विभाग यमुनानगर के उपअधिकारी प्रमोद दुग्गल ने आग लगने के कारणों व उनसे बचाव की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अग्नि शमन विभाग के कर्मचारी किस प्रकार अपनी जान पर खेलकर आग बुझाते है। यदि कोई व्यक्ति आग लगी इमारत में फंस जाता है तो उसे कैसे बाहर निकाला जाता है। इसके बारे में अग्नि शमन विभाग की विशेष रणनीति होती है। सबसे पहले आग में फंसे व्यक्ति के कपड़े ढीले करके जूते उतार दिए जाते है व उसे प्राथमिक उपचार दिया जाता है। उन्होंने बिजली से लगी आग, गैस सिलेंडर से लगी आग के उपाय भी बताए। आजकल खेतों में गेहू का कटान जारी है। जरा सी लापरवाही के कारण सारी फसल जलकर राख हो सकती है। उन्होंने कहा कि फसल काटने के बाद फसल को बिजली के तारों के नीचे न रखे। जिससे बिजली के तारों के आपस में टकराने पर निकलने वाली चिंगारी से फसल जलकर राख हो सकती है। उन्होंने बताया कि मुंबई में 14 अप्रैल के दिन उनके लगभग 250 साथी आग बुझाते हुए शहीद हो गये थे। भारत सरकार ने इस कारण 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक हर वर्ष अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाने का संकल्प लिया। प्रत्येक वर्ष पूरे देश में अग्नि सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने इस दौरान स्कूल में आग लगने पर आग को बुझाने के बारे में प्रदर्शन करके बच्चों को आग से बचने के उपाय बताए। इस अवसर पर स्कूल की मुख्याध्यापिका विमला सहगल विशेष रूप से उपस्थित थी।
No comments:
Post a Comment