Monday, April 18, 2011

सरपंच के हमलावरों पर मामला दर्ज

रादौर ,कुलदीप सैनी 
गाँव  बरहेड़ी के लोगों द्वारा रविवार को सरपंच पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर जाम लगाया था। इसके बाद जठलाना पुलिस ने हलका रादौर विधायक व ग्रामीणों के बढ़ते दबाव के बाद रविवार देर शाम सरपच पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने सरपच सुनील कौशल की शिकायत पर गाव के गुलजार ¨सह, उसकी पत्नी, लड़के अकरम, कुर्बान, लक्की के अलावा काला, सलमा, शेरखान के खिलाफ सरपंच पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज किया है।
उधर, रविवार की देर रात गाव बरहेड़ी में एक बार फिर उस समय तनाव पैदा हो गया जब गाव के अल्पसंख्यक समुदाय के एक व्यक्ति के खोखे में अचानक आग लग गई। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझवाया। गाव में पिछले 12 दिनों से चला आ रहा विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
विवादित स्थल पर पुलिस तैनात
गाव बरहेड़ी में पिछले 12 दिनों से चले आ रहे भूमि विवाद के सुलझ जाने के बावजूद भी गाव में अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। इसके मद्देनजर प्रशासन ने विवादित स्थल पर काफी पुलिसकर्मी को तैनात करके रखा है।
वहीं, पुलिस आसपास के गाव में भी गश्त करके स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए है। बीती रात भी गाव के गुलजार सिंह के भाई शबराती के लकड़ी के खोखे में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिसके चलते एक बार फिर गाव में तनाव पैदा हुआ। खोखे में आग लगने की सूचना मिलते ही सरपंच सुनील कुमार ने जठलाना पुलिस को इस बारे में सूचना दी।

No comments:

Post a Comment