Monday, April 18, 2011

जर्जर पुल की मरम्मत के लिए इनेलो ने दिया धरना

रादौर, 18 अप्रैल( कुलदीप सैनी)
कांग्रेस सरकार द्वारा बार-बार आश्वासन दिए जाने के बाद भी रादौर के पश्चिमी यमुना नहर के जर्जर व खस्ताहाल पुल का निर्माण न किए जाने को लेकर इनेलो वर्करों ने यहां पुल के समीप रोष स्वरूप धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। करीब डेढ़ सौ साल पहले बने इस पुल बहुत ही खस्ताहाल है और कभी भी समय ढह सकता है। सिंचाई विभाग ने पुल की खस्ताहालत को देखते हुए इस पर भारी वाहनों की आवाजाही को बंद करने के लिए पुल के बीच में बड़े-बड़े अवरोधक लगा रखे है। आज भारी संख्या में इनेलो वर्करों ने रादौर के विधायक डा. बिशन लाल सैनी के नेतृत्व में यहां पश्चिमी यमुना नहर के पुल के समीप धरना दिया। इस अवसर पर धरना प्रदर्शन पर बैठे लोगों को संबोधित करते हुए विधायक बिशन लाल सैनी ने कहा कि कांग्रेस सरकार रादौर हलके के साथ विकास कार्यों में सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि हुड्डा सरकार ने अनेक बार इस पुल के शीघ्र निर्माण का आश्वासन दिया, लेकिन आज तक पुल का निर्माण नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि पुल का निर्माण करवाने की बजाय सरकार ने पुल पर पत्थरों के अवरोधक लगाकर इसे वाहनों के लिए बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि यही हाल जिले यमुनानगर के अन्य पुलों का भी है। धरने पर बैठे इनेलो वर्करों को संबोधित करते हुए  हलका प्रधान राजकुमार बुबका ने कहा कि रादौर हलके की जनता के साथ किए जा रहे भेदभाव को इनेलो कतई सहन नहीं करेगा।
इनेलो वर्करों द्वारा पुल पर धरने की सूचना पाकर रादौर के नायब तहसीलदार राजबीर सुरजेवाला, सिंचाई विभाग के एसडीओ नरेश चोपड़ा, लोकनिर्माण विभाग के एसडीओ राकेश दीपक व रादौर थाना प्रभारी हरविन्द्र सिंह भी मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने धरने पर बैठे लोगों को आश्वासन दिया कि वह उच्चाधिकारियों से बातचीत कर गेहंू सीजन को देखते हुए ट्रैक्टर-ट्रालियों के लिए पुल पर लगाए गए अवरोधकों को हटवाने की कोशिश करेंगे। इसके बाद विधायक बिशन लाल सैनी व राजकुमार बुबका ने नायब तहसीलदार को पुल के शीघ्र निर्माण की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर पूर्व विधायक ईश्वर सिंह पलाका, हलका प्रधान राजकुमार बुबका, मार्कीट कमेटी के पूर्व चेयरमैन सुभाष खुर्दबन, रणधीर सिंह पूनिया, सुरेश बापा, पवन राणा, बलजीत सैनी, डा. जरनैल सिहं पंजेटा, सर्वप्रिय जठलाना, चरणसिंह टोपरा, जगमाल नेहरा, मेजरसिंह, सुमित परूथी, वीरभान वधवा, सुभाष खेड़की, राजकुमार संधू, संदीप पोसवाल, मांगे राम कंडरौली, बनी सिंह पलाका भी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment