सढोरा,प्रदीप सैनी
राजकीय अनुबंधित अध्यापक संघ जिले की अपनी समस्त इकाईयों को मजबूत करने के लिए विशेष अभियान छेड़े हुए है। इसकी शुरुआत करते हुए संघ द्वारा जगाधरी ब्लाक की कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जगाधरी की नई टीम में संदीप दड़वा को खंड प्रधान, कर्म सिंह महासचिव, जगमाल सचिव, सुखदेव कोषाध्यक्ष, अशोक सैनी उप प्रधान, विकास कम्बोज प्रेस प्रवक्ता एवं रमेश मंडेबरी को संगठन सचिव नियुक्त किया गया। संघ के जिला महासचिव जसबीर चिक्कन ने बताया कि आगामी संघर्ष की रूपरेखा को देखते हुए ब्लाक स्तर पर संघ की इकाईयों का मजबूत होना जरूरी है। इस कारण से जिला इकाई द्वारा विभिन्न ब्लाक केंद्र पर दौरा करके इकाईयों का गठन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में 27 अप्रैल को छछरौली खंड में, 29 को रादौर में, 30 को मुस्तफाबाद, 2 मई को साढौरा एवं 4 मई को बिलासपुर में ब्लाक स्तर की बैठकों का आयोजन किया जाएगा जिसमें इकाईयों को मजबूत करने के अलावा संघर्ष की रूपरेखा बताई जाएगी। जिला वरिष्ठ उपप्रधान बलदेव शास्त्री ने बताया कि बिना संघर्ष के प्रदेश सरकार अनुबंधित अध्यापकों के हित में कोई भी घोषणा नहीं करने वाली है। पिछले माह जब राजकीय अनुबंधित अध्यापक संघ ने संघर्ष की घोषणा की थी तो प्रदेश सरकार ने मात्र आश्वासन देकर उनके संघर्ष को रुकवा दिया था। संघ अब प्रदेश सरकार के कोरे आश्वासनों में नहीं आने वाला है। जिला कार्यकारी प्रधान सुरेन्द्र दहिया ने बताया कि शीघ्र ही जिला स्तर पर एक कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी।
No comments:
Post a Comment