रादौर कुलदीप सैनी
शुक्रवार देर रात रादौर पुलिस ने रादौर के सभी चौको पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की । जांच के दौरान पुलिस ने पशुओं से खचाखच भरे तीन ट्रको को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने 116 पशुओं कप पशु तस्करों के चगुंल से छुडवा कर आठ पशु तस्करों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी हरविन्द्र सिंह ने बताया कि गत रात्रि पूर प्रदेश में पुलिस द्वारा एक निश्चित समय के लिए नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान वाहनों की जांच का कार्य किया गया। पुलिस ने अलग अलग जगहों पर नाके लगाकर वाहनों की जांच की । इस दौरान पुलिस को एक ·ट्रैक्टर व दो ट्रक पशुओं से लदे बरामद हुए। इन वाहनों से 40 भैंसें व 76 क टड़े व कटडियां पुलिस ने बरामद की है। इस दौरान पुलिस ने गौरव निवासी बराड़ा, इरफान निवासी गंगोह, मोहम्मद रहीश निवासी शेखपूरा, रणधीर निवासी सलेमपूर, तोफिक निवासी गांव ·कुक्दला , गुरदेव सिंह निवासी गांव रीजोली, मुंशी निवासी मुज्जफरनगर, मोहम्मद आशिफ निवासी पंजीठ को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़ गए व्यक्तियों पर पशु ·करुरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। रादौर 8- रादौर पुलिस स्टेशन परिसर मे पशु तस्·रों ·े चगुंल से छुडवाए गये पशु।
No comments:
Post a Comment