Thursday, April 21, 2011

जेल भेजा गया हत्या आरोपी तांत्रिक

                              यमुनानगर 
परिवार को मौत के घाट उतारने वाले तांत्रिक व उसके साथी का पुलिस रिमांड खत्म होने पर दोनों को पुलिस ने बृहस्पतिवार को कोर्ट में पेश किया। यहां से उन्हें जेल में भेज दिया गया। आरोपियों द्वारा हत्या में प्रयोग किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक मितेश जैन ने पुलिस प्रवक्ता जगबीर सिंह के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों का पुलिस रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया। यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
विदित हो कि 15 अप्रैल की रात को जम्मू कालोनी में सतपाल गुप्ता व उसके परिवार के पाच सदस्यों की तेजधार हथियार से निर्मम हत्या कर दी थी। इस अभियोग का अनुसंधान तुरंत प्रभाव से निरीक्षक प्रमोद कुमार सीआईए यमुनानगर को सौंप दिया गया। निरीक्षक प्रमोद कुमार की टीम द्वारा पंकज कुमार निवासी मिर्जापुर थाना बडगाव जिला सहारनपुर व मुकेश कुमार गुडडू वासी टिकरी थाना दोघट जिला बागपत उतरप्रदेश को 17 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया। दोषी पंकज कुमार व मुकेश कुमार को 18 अप्रैल को अदालत में पेश करके 21 अप्रैल तक पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस की पूछताछ के दौरान दोषियों ने अपना जुर्म कबूल किया। उन्होंने बताया कि मृतक सतपाल गुप्ता के घर उनका करीब एक दो माह पूर्व से आना-जाना था। वारदात के दिन मृतक सतपाल के मृतक पुत्र मुकेश के कहने पर तात्रिक विद्या को पूर्ण करने के लिए पूजा-पाठ का सामान लेकर उनके घर पर गए थे। दोषियों से लूटे गए जेवरात, सोना, चादी, नगदी, छह मोबाइल, 5400 रुपये व तात्रिक विद्या का सामान तथा वारदात में प्रयोग किया गया हथियार भी बरामद किया जा चुका है।

No comments:

Post a Comment