बाढड़ा, भिवानी
निकटवर्ती गाव द्वारका में 80 लाख की लागत से बन रहे नए जलघर के निर्माण में बरती गई धाधलियों की शिकायतें मिलने पर प्रदेश की जनस्वास्थ्य मंत्री किरण चौधरी मौके पर पहुची तथा अधीक्षक अभियंता से ग्रामीणों के हलफना में लेकर दोषी ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश दिए। द्वारका के ग्रामीणों ने पिछले दिनों जनस्वास्थ्य आबकारी एवं कराधान मंत्री किरण चौधरी से उनके गाव में बनाए जा रहे नए जलघर में बरती जा रही धाधली की जाच करवाने की माग की जिसपर उन्होंने जल्द ही जाच करवाने का आश्वासन दिया। दोपहर बाद अचानक ही जनस्वास्थ्य मंत्री किरण चौधरी निर्मित जलघर का जायजा लेने पहुची और जलघर में लगाई गई निम्न दर्जे की ईट उखाड़ कर मौके पर मौजूद विभाग के ठेकेदार व अधिकारियों से जवाब तलब किए। मंत्री के इस रुप को देख कर अधिकारी तो चुप्पी साध गए लेकिन इतने बड़े बजट के बावजूद कम कीमत की निर्माण सामग्री प्रयोग करने पर उन्होंने ठेकेदार को खूब खरीखोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि वे पिछले समय को भूल जाएं भविष्य में जनस्वास्थ्य विभाग में कम समय में पैसा कमाने वाले ठेकेदारों को अपनी करनी का फल भुगतना पड़ेगा। इस मसले पर उन्होंने शिकायत देने वाले ग्रामीणों को संबधित ठेकेदार के खिलाफ हलफनामा देकर जाच में सहयोग करने की अपील की। द्वारका के रामानंद, कर्मबीर सिंह, सुरेन्द्र जाखड़, धर्मपाल, शुभराम, चंद्रभान जाखड़, रणबीर पुनिया, नागेश स्वामी इत्यादि ग्रामीण भी मौके पर मौजूद थे। इस अवसर पर युका लोकसभा उपाध्यक्ष जगदीप सागवान, पार्षद बलजीत सिंह बलवा, पंचायत समिति सदस्य विजय खोरड़ा, राजकुमार धनखड़, डा. ओमप्रकाश डाढी, राजकुमार जेवली, संदीप खरकिया, संदीप घसौला, प्रवीण भाडवा, पीताबर शर्मा इत्यादि भी उनके साथ थे।
No comments:
Post a Comment