इन्द्री 27 अप्रैल (खुशबू)
इंडियन केंसर सोसाईटी के तत्वधान में यह रेली हरियाणा , हिमाचल के विभिन जिलो से होती हुई पंजाब के रोपड़ जिले में पहुचेगी ! इस दोरान रेली में शामिल महिलाये विभिन स्थानों पर लोगो से संपर्क और वार्तालाप कर लोगो को केंसर पीड़ित बच्चो की मदद के लिये आगे आने का आहवान भी करेंगी ! खास बात यह है की इस संस्था की अद्यक्ष सहित संस्था की अन्य कर्येकर्ताओ ने किसी न किसी रूप में केंसर का संताप झेला है और अब उन्होंने मिलकर इस बीमारी से लड़ने की ठानी है ! सामाजिक संस्था केन किड्स की अद्यक्ष पूनम बगई ने कहा की उनकी संस्था का मुख्य उदेश्ये बच्चो में होने वाले केंसर के प्रति लोगो को सावधान करना और ऐसे पीड़ित परिवारों की आर्थिक व्यवस्था कर उनकी मदद करना है ! उन्होंने कहा की भारत में प्रति वर्ष पचास हजार के करीब बाल केंसर के नए मामले सामने आते है और उनमे से बीस प्रतिशत से भी अधिक बच्चे हस्पताल तक नहीं पहुच पाते ! अगर उनका उचित समय पर इलाज किया जाये तो इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है ! उन्होंने यह भी कहा की उनकी संस्था की देश भर में अनेक शाखाये है जो कैंसर पीड़ित बच्चो की मदद के लिये हमेशा तत्पर रहती है !
No comments:
Post a Comment