Sunday, April 24, 2011

हैफेड ने की एक लाख क्विंटल गेहूं की खरीद

रादौर,कुलदीप सैनी 
हैफेड विभाग द्वारा अब तक रादौर, गुमथला व जठलाना अनाज मंडियों में एक लाख आठ हजार 880 क्िवटल गेंहू की खरीद की गई है, जिसमें से एक लाख आठ हजार दस क्िवटल गेंहू का उठान भी हो चुका है। इस प्रकार हैफेड विभाग ने मंडियों में पहुंची गेंहू को साथ उठाने का कार्य तेजी से किया है। इसके लिए हैफेड विभाग के कर्मचारी बधाई के पात्र है। हैफेड विभाग के डीएम राजबीर मैहला ने रविवार को मंडी के पूर्व प्रधान करनैल सागड़ी के कार्यालय में आयोजित एक पत्रकारवार्ता के दौरान उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि अब तक रादौर अनाज मंडी में 82200 क्िवटल, जठलाना में 12710क्िवटल व गुमथला मंडी में 1397 क्िवटल गेंहू की आवक हो चुकी है। हैफेड ने खरीदे गए गेहू का भुगतान भी आढ़तियों को जल्द देने का कार्य किया जा रहा है। ताकि किसानों को भुगतान में परेशानी न हो। हैफेड की ओर से 58 हजार कट्टे गेहूं रेलवे के माध्यम से उड़ीसा भेजे गए है। खरीदे गए गेहूं के रखरखाव को लेकर विभाग ने विशेष प्रबंध किए है।
हल्दी के नमूने भेजे जाएंगे विदेश
डीएम राजबीर मैहला ने बताया कि हैफेड के रादौर में स्थित हल्दी प्लाट में एक मई से हल्दी बनाए जाने का कार्य शुरू हो जाएगा। अमेरिका की टच इटरनेशनल कंपनी ने हैफेड की हल्दी खरीदने के लिए विशेष तौर पर नमूने मंगवाए हैं। मई महीने में हैफेड की हल्दी तैयार होते ही उसके नमूने अमेरिका भेजे जाएगें। उन्होंने दावा किया कि हैफेड की हल्दी 100 प्रतिशत शुद्ध है। हैफेड का चावल, सरसो का तेल, सोयाबीन का तेल, देसी गेहू के अलावा आटा ,खल, बिनौले सहित 20 अन्य खाद्य पदार्थ खाड़ी देशो के अलावा अमेरिका, चीन व अन्य यूरोप के देशों में भेजे जाते है। हैफेड अपने खाद्य पदार्थो गुणवकता के लिए देश विदेश में प्रसिद्ध है। उन्होंने बताया कि जल्द ही हैफेड के खाद्य पदार्था  की बिक्री के लिए रादौर में भी हैफेड का सेल प्वाइट खोला जाएगा। ताकि क्षेत्र के लोग शुद्ध खाद्य पदार्थो को इस्तेमाल कर सके।

No comments:

Post a Comment