नारायणगढ़,प्रमोद वर्मा
: तस्करी कर ले जाई जा रही शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने बृहस्पतिवार को रायपुर रानी मार्ग पर पकड़ने में सफलता हासिल की। कंटेनर में लोड लाखों रुपये मूल्य की अंग्रेजी शराब फर्जी कागजात पर चंडीगढ़ से उत्तर प्रदेश की ओर ले जाई जा रही थी। तस्करों ने पुलिस को रिश्वत भी देने की कोशिश की। पुलिस ने नकदी समेत तस्करों को दबोच लिया। पुलिस को शराब तस्करी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस ने रायपुर रानी रोड पर नाका लगाकर पेट्रोल पंप के नजदीक कंटेनर को रोक कर जब उसकी तलाशी ली तो उसमें बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब की पेटिया भरी हुई थीं।
पुलिस देर शाम तक शराब की जाच कर ही रही थी। इसी दौरान मारुति में सवार दो लोगों ने थाना प्रभारी सतपाल सिंह को मामला रफा-दफा करने की एवज में रिश्वत देने की कोशिश की। थाना प्रभारी ने इसकी सूचना डीएसपी को दे दी। पुलिस ने रिश्वत की पेशकश करने वाले एक व्यक्ति सहित कंटेनर के चालक को काबू कर लिया।
थाना प्रभारी के अनुसार जब्त किए गए कंटेनर के चालक सतबीर सिंह निवासी नूर वाला, पानीपत के खिलाफ आबकारी अधिनियम के साथ- साथ फर्जी कागजात के सहारे तस्करी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। खबर लिखे जाने तक कंटेनर में लदी शराब की गिनती जारी थी।
No comments:
Post a Comment