इन्द्री 27 अप्रैल सुरेश अनेजा
राष्ट्रपिता बापू गांधी ने पंचायती राज का जो सपना भारतवर्ष में देखा था वो आज हरियाणा प्रदेश में पूरा हो रहा है। पंचायती राज प्रणाली के तहत आज हरियाणा प्रदेश अन्य प्रदेशों की तुलना में ज्यादा प्रगतिशील है। यह कहना है मुख्य संसदीय सचिव धर्मबीर सिंह का ।धर्मबीर सिंह आज इन्द्री में पंचों,सरपंचों के एक सम्मेलन में बोल रहे थे। इस अवसर पर जिला प्रशासन के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे।इस अवसर पर पंचों-सरपंचों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन को जनप्रतिनिधियों तक सरकार की स्कीमों की पूरी जानकारी न पहुंच पाने के कारण बुलाया गया है। उन्होंने हरियाणा में चलाई जा रही नरेगा स्कीम के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि ग्रामीणों एवं छोटे किसानों को रोजगार देने के उद्देश्य से जो यह स्कीम चलाई जा रही है उसके बड़े उत्साहजनक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। गांव में जिस व्यक्ति के पास पाँच एकड़ या इससे कम खेती योग्य भूमि है वह किसान स्वयं अपनी जमीन में ही काम करके इस स्कीम के तहत नकद राशि सरकार से पा सकता है। उसे कहीं और काम करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि एक गांव से दूसरे गांव में जाने के लिए रास्ता बनाये जाने,गांवों में कुड़ा-कर्कट,गोबर इत्यादि को उठाकर खेतों में या कहीं अन्य गिराये जाने इत्यादि कामों के तहत भी नरेगा स्कीम से राशि प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में शीघ्र ही सभी पंचायतों कोई-पंचायत बनाये जाने की प्रक्रिया पर काम चल रहा है। शीघ्र ही हरियाणा की सभी पंचायतों का रिकार्ड कम्प्यूटर पर देखा जा सकेगा। इसके अतिरिक्त हरियाणा के हर गांव में एक आधुनिक पंचायतघर का निर्माण भी होगा। जहां पर जिले के प्रशासनिक अधिकारी समय समय पर बैठकर किसानों की समस्याओं का निवारण करेंगे एवं हरियाणा सरकार की नीतियों के बारे में गांववासियों को जानकारी देते रहेंगे। उन्होंने किसानों को गेंहू,धान की फसल के अलावा दूसरी अन्य लाभकारी फ सलों,दालों इत्यादि का उत्पादन करने की अपील की । इस सम्मेलन से पूर्व संसदीय सचिव धर्मबीर सिंह ने जिला कष्ट निवारण समिति की मासिक मीटिंग में जिले के लोगों की आई शिकायतों को सुना तथा मौके पर ही मौजूद संबंधित अधिकारी को जरूरी कारवाई के दिशा निर्देश दिये। इस कष्ट निवारण समिति में कुल ग्यारह शिकायतें आई। इसके बाद उन्होंने इन्द्री हल्के एवं अन्य उपस्थित लोगों की समस्याओं को भी सुना। इस अवसर पर करनाल की उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी,एडीसी एम.के .पांडुरंग,इन्द्री के एसडीएम दिनेश यादव,एसपी राकेश आर्य,डीएसपी सुरेंद्र भोरिया,इन्द्री के डीएसपी किरतपाल सिंह,बीडीओ दिलबाग सिंह हुड्डा,जिला परिषद् के चेयरमेन अंग्रज सिंह सहित कई आला अधिकारी मौजूद रहे।
राष्ट्रपिता बापू गांधी ने पंचायती राज का जो सपना भारतवर्ष में देखा था वो आज हरियाणा प्रदेश में पूरा हो रहा है। पंचायती राज प्रणाली के तहत आज हरियाणा प्रदेश अन्य प्रदेशों की तुलना में ज्यादा प्रगतिशील है। यह कहना है मुख्य संसदीय सचिव धर्मबीर सिंह का ।धर्मबीर सिंह आज इन्द्री में पंचों,सरपंचों के एक सम्मेलन में बोल रहे थे। इस अवसर पर जिला प्रशासन के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे।इस अवसर पर पंचों-सरपंचों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन को जनप्रतिनिधियों तक सरकार की स्कीमों की पूरी जानकारी न पहुंच पाने के कारण बुलाया गया है। उन्होंने हरियाणा में चलाई जा रही नरेगा स्कीम के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि ग्रामीणों एवं छोटे किसानों को रोजगार देने के उद्देश्य से जो यह स्कीम चलाई जा रही है उसके बड़े उत्साहजनक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। गांव में जिस व्यक्ति के पास पाँच एकड़ या इससे कम खेती योग्य भूमि है वह किसान स्वयं अपनी जमीन में ही काम करके इस स्कीम के तहत नकद राशि सरकार से पा सकता है। उसे कहीं और काम करने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि एक गांव से दूसरे गांव में जाने के लिए रास्ता बनाये जाने,गांवों में कुड़ा-कर्कट,गोबर इत्यादि को उठाकर खेतों में या कहीं अन्य गिराये जाने इत्यादि कामों के तहत भी नरेगा स्कीम से राशि प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में शीघ्र ही सभी पंचायतों कोई-पंचायत बनाये जाने की प्रक्रिया पर काम चल रहा है। शीघ्र ही हरियाणा की सभी पंचायतों का रिकार्ड कम्प्यूटर पर देखा जा सकेगा। इसके अतिरिक्त हरियाणा के हर गांव में एक आधुनिक पंचायतघर का निर्माण भी होगा। जहां पर जिले के प्रशासनिक अधिकारी समय समय पर बैठकर किसानों की समस्याओं का निवारण करेंगे एवं हरियाणा सरकार की नीतियों के बारे में गांववासियों को जानकारी देते रहेंगे। उन्होंने किसानों को गेंहू,धान की फसल के अलावा दूसरी अन्य लाभकारी फ सलों,दालों इत्यादि का उत्पादन करने की अपील की । इस सम्मेलन से पूर्व संसदीय सचिव धर्मबीर सिंह ने जिला कष्ट निवारण समिति की मासिक मीटिंग में जिले के लोगों की आई शिकायतों को सुना तथा मौके पर ही मौजूद संबंधित अधिकारी को जरूरी कारवाई के दिशा निर्देश दिये। इस कष्ट निवारण समिति में कुल ग्यारह शिकायतें आई। इसके बाद उन्होंने इन्द्री हल्के एवं अन्य उपस्थित लोगों की समस्याओं को भी सुना। इस अवसर पर करनाल की उपायुक्त नीलम प्रदीप कासनी,एडीसी एम.के .पांडुरंग,इन्द्री के एसडीएम दिनेश यादव,एसपी राकेश आर्य,डीएसपी सुरेंद्र भोरिया,इन्द्री के डीएसपी किरतपाल सिंह,बीडीओ दिलबाग सिंह हुड्डा,जिला परिषद् के चेयरमेन अंग्रज सिंह सहित कई आला अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment