इन्द्री 28 अप्रैल विजय काम्बोज
एक ओर मंहगाई की मार,दूसरी ओर महंगाई के चलते फीस वृद्धि करते निजी स्कुलों ने आम जनता का हाल बेहाल कर दिया है। इस महंगाई और फीस वृद्धि के चलते अभिभावको ने करनाल सेक्टर-6 स्थित प्रताप पब्लिक स्कूल में फीस बढ़ाये जाने का विरोध करते हुए एकता संगठन के बैनर तले प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद अभिभावको ने कमेटी चौक पर धरना दिया और शाम को केंडल मार्च भी निकाला। इस दौरान अभिभावको ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की ।
अभिभावको का कहना है कि इस वित्त वर्ष में स्कूल प्रशासन द्वारा दो बार फीस में बढ़ोतरी की गई हैं। जिस कारण हम पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है। जबकि इस मंहगाई के दौर में वे बेहद मुश्किल से फीस का वहन कर पाते हैं। ऐसे में हमारे सामने चिंता खड़ी हो गई है कि हम बच्चों को अच्छी शिक्षा कैसे दिलायें। उन्होंने रोष जताते हुए कहा कि स्कूल संचालक और प्रशासन की मिलीभगत है कि स्कूल में इस तरह की मनमानी की जा रही है। स्कूल में इस समय भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। दाखिला भी स्कूल में मोटी रकम लेकर ही दिया जाता है। उन्होंने स्कूल प्रशासनों पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई स्कूल बच्चों को जानबूझकर फेल कर देते हैं और बाद में मोटी रकम लेकर पास कर देते हैं। अभिभावको ने प्रशासन से मांग की कि वह सरकार द्वारा जारी किये गये नियमों की पालना निजी स्कूलों से कराये। अगर ऐसा न हुआ तो वे अपना आंदोलन तेज कर देंगे और आमरण अनशन पर बैठ जायेंगे। अभिभावको के इस आंदोलन को करनाल व्यापार मंडल और सीजीसी सहित कई अन्य संस्थाओं ने भी समर्थन देने का ऐलान किया है।
No comments:
Post a Comment