Saturday, April 30, 2011

घायलों का हालचाल पूछा अजय चौटाला ने

यमुनानगर,कुलदीप सैनी 
वीरवार को प्रात: श्रीराम इंस्टीच्यूट की बस व डंपर की भिंड़त के शिकार लोगों की मृत्यु पर इनेलो के प्रधान महासचिव व डबवाली से विधायक डा. अजय सिंह चौटाला ने गहरा शोक व्यक्त किया है। वे शनिवार मृतक विद्यार्थियां, शिक्षकों व अन्य लोगों के आवास पर गए और शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए उन्हें ढांढस बंधाया। इस दुर्घटना में घायलों से भी डा. अजय चौटाला मिलने विभिन्न अस्पतालों में गए। डा. अजय चौटाला ने घायलों का हालचाल पूछा और उपचार संबंधी जानकारियां लीं। डा. चौटाला ने कहा कि दुख की इस घड़ी में वे और उनकी पूरी पार्टी शोक संतप्त  व घायलों के परिजनों के साथ हैं। उन्होंने मृतक जितेंद्र की धर्मपत्नी को चौ . देवीलाल इंजीनियरिंग कालेज सिरसा में  नौकरी देने व उनके बच्चों को निशुल्क शिक्षा की घोषणा की। इसी प्रकार छात्रा दीपिका के भाई को भी यहां नौकरी दिलवाने का आश्वासन दिया।  डा. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि इस हादसे में मौत का ग्रस बने लोगों की भरपाई किसी भी कीमत पर नहीं हो सकती। पर सरकार को चाहिए कि वे पीडि़त परिजनों को आर्थिक व अन्य प्रकार की अधिक से अधिक सहायता देकर संकट की इस घड़ी में पीडि़त परिजनों को सहारा दे।
इससे पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए डा. चौटाला ने कहा कि इस तरह से हादसे प्रदेश में आए दिन हो रहे हैं, यह गहरी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में सड़कों का बुरा हाल है और  वाहनों का लोड बढऩे के बाद भी इनका विस्तारीकरण करना तो दूर इनकी मरम्मत तक नहीं की जा रही है। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को सरकार नौकरी दे क्यों कि सड़क हादसे का शिकार हुए शिक्षकों व विद्यार्थियों से उनके परिजनों को भारी आशा थी और वे पूरे परिवार का सहारा थे। सरकार द्वारा प्रदान की गई सहायता बारे एक अन्य सवाल के जवाब में डा. चौटाला ने कहा कि दुख की इस घड़ी में राजनीति नहीं होनी चाहिए और सभी को मिलकर पीडि़तों को ढाढस बंधाना चाहिए।

No comments:

Post a Comment