इन्द्री(सुरेश अनेजा)
इन्द्री नया बाजार में बिना बारिश के पानी खड़े होने का नजारा देखने को मिल रहा है। इस बाजार में आज सड़क पर दो दो फु ट पानी खड़ा हो जाने से शहरवासियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। यह नजारा इन नये बाजार ·के दुकानदारों के लिए नई बात नहीं है। आये दिन इस तरह से पानी इस बाजार में खड़ा रहता है। आज सुबह बिना बारिश के इस सड़क पर पानी खड़ा देख दुकानदारों के मुहं लटक गए क्योंकी पानी खड़े होने की वजह से उनकी सारी दुकानदारी खराब हो जाती है। लोगों को पानी में से गुजर कर सामान लेने के लिए दुकानदार के पास जाना पड़ता है। पानी खड़े होने से खफा दुकानदारों,नरेश,बंटी,सौरव,निर्मल,गुलशन,समयसिंह,सतीश सरोहा,प्रिंस,सुभाष,प्रवीण,अशोक ,बिंटू,शंटी,श्रवण शर्मा,नाथी राम,बिट्टू,राजकुमार सहित कईयों ने सुबह इन्द्री नगरपालिका सचिव एवं उच्च अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपना रोष प्रकट किया। इस अवसर पर व्यवसायी एवं इनेलो पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश सरोहा ने कहा कि इन्द्री में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है। शहर में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। सफाई कर्मचारी अपनी मनमानी कर रहे हैं। महीनों नालियों की सफाई न होने की वजह से नालियों में गंद इकट्ठा हो जाता है जिस कारण पानी की निकासी न होने के कारण इस तरह की परेशानी का सामना लोगों को करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस खड़े पानी के कारण पैदा हुए मच्छरों से मलेरिया फै लने का डर बना हुआ है। क्योंकी अब यह गंदा पानी घरों में भी घुसने लग गया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी समस्या का शीघ्र हल न निकाला गया तो दुकानदार धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जायेंगे। इस बारे में जब नगरपालिका सचिव रमेश दत्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शहर में दो तीन चैंबर पानी की निकासी को लेकर बन रहे है। उसकी वजह से यह समस्या खड़ी हो गई है। शीघ्र ही पानी निकासी की व्यवस्था को दुरूस्त कर दिया जायेगा। लेकिन वार्ड न0 7 की पार्षद कमलजीत कौर के पति गुरमीत सिंह का कहना है कि सचिव महोदय लोगों को गुमराह कर रहे है। शहर में ऐसा कोई चैंबर नहीं बन रहा है। नगरपालिका के जेई एवं एमई कमेटी को लूट रहे हैं। कोई सफाई कर्मचारी हाजिरी रजिस्टर नहीं लगा रखा है। सफाई कर्मचारी मनमर्जी से काम करते हैं। उन्हें पूछने वाला कोई नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि शहर में कई वार्डो में बिना टेंडर के काम चल रहा है। ठेकेदार अफसरों की जेबें भरकर कमेटी को चूना लगा रहे हैं। नगरपालिका प्रधान के पति कमल कुमार का कहना है कि नगर पालिका में अधिकारी अपनी मनमर्जी कर लोगों को परेशान कर रहे हैं। नगरपालिका का एमई हरीश कुमार सप्ताह में केवल दो दिन अपनी ड्यूटी पर आता है। जिससे सारे शहरवासी परेशान है क्योंकि लोगों को अपने कामों के लिए चक्कर काटने पड़ते हैं। इसके बाद सभी दुकानदार इक्कट्ठे होकर नगरपालिका पहुंचे जहां उनकी किसी ने नहीं सुनी। इसके बाद सभी एसडीएम दिनेश यादव के पास पहुंचे तथा अपना दुखड़ा सुनाया। एसडीएम ने दुकानदारों को बताया कि उनके बाजार के पानी की निकासी के लिए सरकार ने 19 लाख रूपया नाला बनाने तथा चार चैंबर बनाने के लिए मंजूर किया है। इस पर शीघ्र ही काम शुरू हो जायेगा तथा इसके बाद उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। दुकानदारों की मांग पर एसडीएम ने नगरपालिका अधिकारियों के साथ नये बाजार का दौरा किया तथा शीघ्र कारवाई करने का दुकानदारों को आश्वासन दिया।
इन्द्री नया बाजार में बिना बारिश के पानी खड़े होने का नजारा देखने को मिल रहा है। इस बाजार में आज सड़क पर दो दो फु ट पानी खड़ा हो जाने से शहरवासियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। यह नजारा इन नये बाजार ·के दुकानदारों के लिए नई बात नहीं है। आये दिन इस तरह से पानी इस बाजार में खड़ा रहता है। आज सुबह बिना बारिश के इस सड़क पर पानी खड़ा देख दुकानदारों के मुहं लटक गए क्योंकी पानी खड़े होने की वजह से उनकी सारी दुकानदारी खराब हो जाती है। लोगों को पानी में से गुजर कर सामान लेने के लिए दुकानदार के पास जाना पड़ता है। पानी खड़े होने से खफा दुकानदारों,नरेश,बंटी,सौरव,निर्मल,गुलशन,समयसिंह,सतीश सरोहा,प्रिंस,सुभाष,प्रवीण,अशोक ,बिंटू,शंटी,श्रवण शर्मा,नाथी राम,बिट्टू,राजकुमार सहित कईयों ने सुबह इन्द्री नगरपालिका सचिव एवं उच्च अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपना रोष प्रकट किया। इस अवसर पर व्यवसायी एवं इनेलो पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश सरोहा ने कहा कि इन्द्री में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है। शहर में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। सफाई कर्मचारी अपनी मनमानी कर रहे हैं। महीनों नालियों की सफाई न होने की वजह से नालियों में गंद इकट्ठा हो जाता है जिस कारण पानी की निकासी न होने के कारण इस तरह की परेशानी का सामना लोगों को करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस खड़े पानी के कारण पैदा हुए मच्छरों से मलेरिया फै लने का डर बना हुआ है। क्योंकी अब यह गंदा पानी घरों में भी घुसने लग गया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी समस्या का शीघ्र हल न निकाला गया तो दुकानदार धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जायेंगे। इस बारे में जब नगरपालिका सचिव रमेश दत्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि शहर में दो तीन चैंबर पानी की निकासी को लेकर बन रहे है। उसकी वजह से यह समस्या खड़ी हो गई है। शीघ्र ही पानी निकासी की व्यवस्था को दुरूस्त कर दिया जायेगा। लेकिन वार्ड न0 7 की पार्षद कमलजीत कौर के पति गुरमीत सिंह का कहना है कि सचिव महोदय लोगों को गुमराह कर रहे है। शहर में ऐसा कोई चैंबर नहीं बन रहा है। नगरपालिका के जेई एवं एमई कमेटी को लूट रहे हैं। कोई सफाई कर्मचारी हाजिरी रजिस्टर नहीं लगा रखा है। सफाई कर्मचारी मनमर्जी से काम करते हैं। उन्हें पूछने वाला कोई नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि शहर में कई वार्डो में बिना टेंडर के काम चल रहा है। ठेकेदार अफसरों की जेबें भरकर कमेटी को चूना लगा रहे हैं। नगरपालिका प्रधान के पति कमल कुमार का कहना है कि नगर पालिका में अधिकारी अपनी मनमर्जी कर लोगों को परेशान कर रहे हैं। नगरपालिका का एमई हरीश कुमार सप्ताह में केवल दो दिन अपनी ड्यूटी पर आता है। जिससे सारे शहरवासी परेशान है क्योंकि लोगों को अपने कामों के लिए चक्कर काटने पड़ते हैं। इसके बाद सभी दुकानदार इक्कट्ठे होकर नगरपालिका पहुंचे जहां उनकी किसी ने नहीं सुनी। इसके बाद सभी एसडीएम दिनेश यादव के पास पहुंचे तथा अपना दुखड़ा सुनाया। एसडीएम ने दुकानदारों को बताया कि उनके बाजार के पानी की निकासी के लिए सरकार ने 19 लाख रूपया नाला बनाने तथा चार चैंबर बनाने के लिए मंजूर किया है। इस पर शीघ्र ही काम शुरू हो जायेगा तथा इसके बाद उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। दुकानदारों की मांग पर एसडीएम ने नगरपालिका अधिकारियों के साथ नये बाजार का दौरा किया तथा शीघ्र कारवाई करने का दुकानदारों को आश्वासन दिया।
No comments:
Post a Comment