मुस्तफाबाद
छछरौली मार्ग पर हुए बस हादसे में निजी कॉलेज के विद्यार्थियों, अध्यापकों व बस चालक के मौत की खबर ने क्षेत्र के लोगों को हिलाकर रख दिया है। विभिन्न राजनैतिक पार्टियों भाजपा, इनेलो, काग्रेस की हुई शोक सभाओं में इस हादसे में मरने वाले लोगों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा मृतकों के लिए घोषित की गई 1 लाख रुपये की राशि को नाकाफी बताया। गाव गुंदयाना में पूर्व ब्लॉक प्रधान काग्रेस अशोक गुंदयाना की अध्यक्षता में हुई बैठक में 2 मिनट का मौन रख कर मृतकों की आत्मिक शाति के लिए प्रार्थना की गई। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा मिलना चाहिए। इस मौके पर जिला कुष्ट नवारण समिति के सदस्य जय कुमार काजीबास, अशोक खेड़ापुर, मागे राम, कशमीरी लाल, राजू उपस्थित थे।
गाव सबीलपुर में युवा इनेलो के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजपाल छप्पर, मा. अजमेर सिंह, प्रमोद शर्मा, अमी चंद, रणबीर सिंह, महिन्द्र सिंह ने हादसे में मरने वाले के प्रति शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा घायलों का इलाज मुफ्त होना चाहिए। ऊंचा चंदना में भाजपा की सभा जिला प्रधान श्याम सिंह की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने मृतकों के लिए 1 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है, जबकि कम से कम 10-10 लाख रुपये घोषित करने चाहिए थे। इस मौके पर युवा भाजपा के जिला प्रधान जसविन्द्र अंबली
No comments:
Post a Comment