करनाल,विजय कम्बोज
उपायुक्त श्रीमती नीलम प्रदीप कासनी ने आज असन्ध व करनाल क्षेत्र के करीब एक दर्जन गावों में जाकर वहां ओलावृष्टि से खराब हुई फसल की गिरदावरी का जायजा लिया और किसानों व राजस्व अधिकारियों से नुकसान बारे बातचीत की । दौरे में उपमण्डलाधीश असन्ध आर.के .सिहं,जिला राजस्व अधिकारी दलेल सिहं और तहसीलदार जगदीश चन्द्र व ईश्वर सिहं मलिक भी उपस्थित थे। ज्ञात रहे कि कुछ दिन पहले जिला में हुई बेमौसमी बारिश से खेतों में खडी हजारों एकड गेंहू की फसल ओलावृष्टि से खराब हो गई थी। सरकार के आदेशानुसार खराब फसल के नुकसान का आकलन करने के लिए तुरन्त गिरदावरी करवाई गई। उपायुक्त ने स्वयं जाकर पहले ओलावृष्टि से नष्ट फसलों का मुआयना किया और आज गिरदावरी की पडताल की । असन्ध के उपमण्डलाधीश आर.के .सिहं ने उपायुक्त को बताया कि असन्ध उपमण्डल की कुल 13 गावों में 3 हजार 336 एकड भूमि पर खडी गेंहू की फसल ओलावृष्टि से प्रभावित हुई है। इसके अन्तर्गत 200 एकड में 1 से 25 प्रतिशत का नुकसान,1346 एकड में 26 से 50 प्रतिशत,1213 एकड में 51 से 75 प्रतिशत तथा 277 एकड में 76 से शत प्रतिशत का नुकसान हुआ है। कुछ खेतों में अभी फसल खडी है तो कुछ में काट ली गई है। सरकार द्वारा घोषित मुआवजा अनुसार प्रभावित किसानों को नुकसान के प्रतिशत के आधार पर राशि वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रभावित गांवो में पक्का खेडा,शेखुपुरा,मंचुरी,झिमरी खेडा,·ोल खेडा,गंगटेहडी,पोपडा,अरडाना, बाल रांगडान,जोली खेडा ,पबाना हसनपुर, पाढा व कुरलन शामिल हैं।
उपायुक्त ने पडताल के दौरान जुण्डला क्षेत्र के गांव ·तलाहेडी,ओंगद,प्योत व इसके आस पास के डेरों पर जाकर भी गिरदावरी की पडताल की । इन गावों में 26 से 50 प्रतिशत तथा 51 से 75 प्रतिशत नुकसान बताया गया है। इस दौरान डेरा देवेन्द्रपाल सिहं व सरजीत सिहं के खेतों में किसानों से बातचीत की गई और राजस्व कर्मचारियों द्वारा की गई गिरदावरी का खसरा रजिस्टर देखा। उन्होंने रजिस्टर में दर्ज करने के सभी नम्बर चैक किए। झिमरी खेडा के सरपंच सूरज भान ने उपायुक्त को बताया कि गिरदावरी ठीक से हो गई है। इसी प्रकार पोपडा की महिला सरपंच दर्शना देवी के पति रघुबीर सिहं व हरी सिहं नम्बरदार ने भी उपायुक्त से मुलाकात की और बताया कि गिरदावरी तसल्ली से हुई है। इन गावों में करीब 1 हजार एकड में शतप्रतिशत तथा शेष में 26 से 50 प्रतिशत का नुकसान हुआ है जबकि कोल खेडा गांव में 193 एकड में शतप्रतिशत नुकसान पाया गया। उन्होंने किसानों से कहा कि सरकार व प्रशासन उनके साथ है और उचित समय पर मुआवजा दिया जाएगा।
गिरदावरी की पडताल पर निकली उपायुक्त ने असन्ध रोड से गुजर रही बसों की भी चेकिंग की । इस दौरान बस नम्बर एच.आर. 45-8412, 7315,8404 के ड्राईवर-कण्डकटरों की वर्दी व लाईसेंस के साथ-साथ बसों में लगे अग्रि शमन यत्रं व फस्टएड बाक्स भी चैक किए गए। सभी बसों से फस्टएड बाक्स नदारद थे। उपायुक्त ने बस चालक व परिचालक को चेतावनी दी कि वे बसों में सभी जरूरी चीजें लेकर चला करें। उन्होंने यह भी नसीहत दी कि वे खुद भी धुम्रपान न करें और सवारियों को भी न करने दें।
No comments:
Post a Comment