इन्द्री 29 अप्रैल सुरेश अनेजा
इन्द्री उपमंडल के गांव बड़ागांव में लोगों ने जंगल के पास लगते खेत में एक तेंदुआ देखा। यह तेंदुआ लोगों ने रात के 12 बजे के करीब तब देखा जब वे खेतों से गेंहू की कटाई कर टै्रक्टर पर बैठे खेतों में से निकलकर वापिस लौट रहे थे तो उन्होंने खेत में एक जंगली जानवर को देखा जोकि एक सूअर को खा रहा था।जब टै्रक्टर की लाइट उस पर पड़ी तो वह टै्रक्टर के सामने आकर खड़ा हो गया। टै्रक्टर चालक एवं उसके साथ बैठे अन्य लोगों ने उसे पहचाना कि यह तो तेंदुआ है।तेंदुआ उनके टै्रक्टर के आगे अड़कर काफी देर तक खड़ा रहा। टै्रक्टर चालक ने हिम्मत करके इस बात की सूचना गांववालों को दी। सूचना मिलते ही गांव के काफी लोग हाथों में हथियार लेकर इकट्ठे होकर आये तो लोगों की आवाज सुनकर वह जंगल की ओर भाग गया। गांववालों ने तेंदुआ देखे जाने की खबर तुरंत पुलिस और वन्य अधिकारियों को दी। वन्य अधिकारियों की एक टीम ने आज सुबह मौके पर पहुंचकर तेंदुए द्वारा मारे गये जंगली सूअर के गले पर पड़े निशानों से पुष्टि की कि ये निशान चीता या तेंदुए के हो सकते हैं।तेंदुए को पकडऩे के लिए चंडीगढ़ की एवं अन्य जिलों की वन्य अधिकारियों की टीम ने अभियान शुरू कर दिया है। इसके लिए उन्होंने जंगल के दो तरफ पिंजरे लगा दिये हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला वन्य अधिकारी नवदीप हुड्डा ने बताया कि यह जंगल लगभग 210 एकड़ में फैला हुआ हैं। हमने गांव में मुनादी कर गांववासियों को जंगल के पास जाने के लिए मनाही की है तथा वन्य विभाग के अधिकारी पूरी चौकसी के साथ मौके पर मौजूद हैं ताकि यह तेंदुआ किसी को हानि न पहुंचा सके । उन्होंने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही इस तेंदुए को पकड़ लिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment