करनाल 30 अप्रैल विजय कम्बोज
मुख्य संसदीय सचिव जिलेराम शर्मा ने कहा कि गेहूं खरीद प्रक्रिया में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने वाले अधिकारी और कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा और मंडियों में खरीद से लेकर लिफ्टिंग तक के कार्यों में किसान,मजदूर और व्यापारी को किसी भी तरह की कोई दिक्कत पेश नहीं आने दी जाएगी। सीपीएस हैफेड द्वारा नगर की नई अनाज मण्डी से लिफ्टिंग न करने और खरीदी गई गेहूं की पेमेंट में देरी के कारण मंडी आढ़तियों की समस्या सुनने मार्किट कमेटी दफ्तर पहुंचे। उनके साथ एसडीएम आरके सिंह व हैफेड के जिला प्रबन्धक पीएस बल्हारा ने भी मौके पर मंडी व्यापारियों की समस्याएं सुनी।
व्यापारियों ने सीपीएस से गुहार लगाई थी कि मंडी उक्त एजेन्सी द्वारा खरीदे कट्टों से अटी पड़ी है जिसके चलते प्रर्याप्त व्यवस्था नहीं बन पा रही और साथ ही लिफ्टिंग न होने से पेमेंट में रुकावट आ रही है जबकि किसान पेमेंट के लिए उनसे लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू हो रहे हैं। वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि एक तरफ तो एजेंसी द्वारा सुव्यवस्थित लिफ्टिंग न होने की वजह से बरसात के दौरान गेहंू के लाखों कट्टे भीग गए और अब उसमें खराब हुई कुछ गेहूं की आड़ में उनका माल रिजेक्ट किया जा रहा है। एजेंसी अधिकारियों के इस रवैये से आढ़तियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।सीपीएस दरबार में आढ़तियों ने अधिकारियों पर जमकर अपनी भड़ास निकाली और हैफेड जिला अधिकारियों पर प्रर्याप्त साधन मुहैया न करवाने का आरोप लगाया। सीपीएस जिलेराम शर्मा व एसडीएम आरके सिंह ने आढ़तियों की समस्या का हल करने का आश्वासन दिया वहीं सीपीएस जिलेराम शर्मा ने हैफेड़ जिला प्रबन्धक पीएस बलहारा को 3 मई तक मंडी से टोटल लिफ्टिंग करने और किसानों की पेमेंट रिलीज करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने आढ़तियों को आश्वासन दिया कि उनका किसी भी तरह को कोई नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।इस अवसर पर मंडी एसोसिएशन प्रधान योगेन्द्र राणा,जयपाल राणा,जसपिन्द्र सिंह,मोती राम,सुरेश गर्ग,सुबोध कुमार,जयकुवार,विष्णु तायल,नरेश कुमार,मार्किट कमेटी सचिव अमरनाथ,सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी विरेन्द्र सिंह,थाना प्रभारी सुभाष चंद सहित अन्य व्यापारी व अधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment