बराडा, 18 अप्रैल (तरनजीत गाबा )
सिखों के नौंवे गुरू श्री गुरू तेग बहादुर साहिब जी का 390 वां प्रकाशोत्सव बड़ी धूमधाम व श्रद्धा से मनाया गया। प्रकाशोत्सव के सम्बंध में गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब बराड़ा की प्रबंधक कमेटी व साध संगत के सहयोग से सोमवार को सुबह एक नगर कीर्तन निकाला गया। पांच प्यारों की अगुवाई व गुरू ग्रंथ साहिब की छत्रछाया में निकाले गए इस नगर कीर्तन का गुरुद्वारा श्री गुरू तेग बहादुर साहिब से शुभारम्भ होकर स्टेट बैंक आफ पटियाला, एस. एम. एस. गल्र्स कालेज, एस. डी. एम. आफिस, त्रिवेणी चौक, छाबड़ा कालोनी, बस स्टैंड, मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रोड से होता हुआ वापिस गुरुद्वारा साहिब में पहुंचकर सम्पन्न हुआ।
कस्बे के अलावा इस नगर कीर्तन में आस-पास के गांवों से भी भारी संख्या में संगत ने हिस्सा लेकर गुरू जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। नगर कीर्तन के उपरांत गुरुद्वारा श्री गुरू तेग बहादुर साहिब में एक विशाल कीर्तन दरबार का आयोजन भी किया गया जिसमें भाई मनजीत सिंह आदि ने गुरुबाणी का गायन कर संगतों को निहाल किया। गुरुद्वारा साहिब में बच्चों के गुरमत मुकाबले भी करवाए गए तथा विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment