रादौर,24अप्रैल-कुलदीप सैनी
रादौर अनाज मंडी से गेंहू की ढुलाई करने वाला एक ट्रक चालक लाखों रूपये का गेंहू उडा ले गया। मामले की जानकारी मिलने पर ढुलाई ठेकेदार व हैफेड विभाग के अधिकारियों के होश उड़ गए। आनन फानन में ठेकेदार व अधिकारियों ने गेंहू लेकर फरार हुए ट्रक चालक की रादौर व यमुनानगर के आसपास के क्षेत्रों में काफी खोजबीन की । लेकिन गेहूं लेकर चंपत ट्रक चालक का कोई सुराग नहीं लग पाया। बाद में मामले की सूचना ठेकेदार व हैफेड विभाग के अधिकारियों ने रादौर पुलिस को दी। पुलिस ने सूचना के आधार पर क्षेत्र में जगह जगह नाके लगाकर चोरी हुए ट्रक की तलाश की । लेकिन कामयाबी नहीं मिली। चोरी हुए लाखों रूपये के गेंहू के मामले को लेकर पुलिस ने इस बारे अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है। जानकारी के अनुसार हैफेड विभाग द्वारा रेलवे के माध्यम से गेंहू भेजने के लिए शनिवार को रादौर अनाज मंडी में पड़े गेंहू को उठवाने के लिए विशेष प्रबंध किए थे। जिसके तहत ढुलाई ठेकेदार ने मंडी में पड़े गेंहू को उठवाने के लिए काफी संख्या में ट्रक मंगवाए थे। शनिवार की दोपहर को रादौर अनाज मंडी के आढ़ती सुभाष काम्बोज की दुकान से ट्रक नंबर एचआर 69-0385 के चालक ने हैफेड विभाग की गेंहू लोड़ की थी। ट्रक में लगभग 250 किवंटल गेंहू लोड़ करने के बाद ट्रक चालक रादौर अनाज मंडी से यमुनानगर रेलवे स्टेशन के लिए निकला था। जो देर रात तक भी रेलवे स्टेशन पर नहीं पहुंचा। बाद में छानबीन करने पर पता चला कि ट्रक चालक हैफेड विभाग की लगभग तीन लाख रूपये की गेंहू लेकर फरार हो गया है। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इस बारे हैफेड के डीएम राजबीर मैहला ने बताया कि गेंहू ढुलाई करने की जिमेंवारी ठेकेदार की होती है। जिसके लिए ठेकेदार जिमेंवार होता है। विभाग अपनी चोरी हुई गेंहू की भरपाई ठेकेदार से करेगा। विभाग की ओर से मामले की सूचना रादौर थाने में दर्ज करवाई गई है। वहीं इस बारे रादौर थाना प्रभारी हरविन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस चोरी हुए गेंहू के मामले की जांच कर रही है। जल्द ही पुलिस ट्रक नंबर के आधार पर छानबीन करने के बाद गेंहू चोरी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लेगी। मंडी एसो० रादौर के प्रधान दिलावर सिंह सूरा ने मंडी के आढ़तियों से अपील की है कि आढ़ती ढुलाई करने वाले ट्रक चालको के ट्रक नंबर व ट्रक चालको की पहचान करने के बाद ही दुकान से माल उठवाएं।
No comments:
Post a Comment