इन्द्री 25 अप्रैल सुरेश अनेजा
जल ही जीवन है। जल के बिना इंसान एक दिन भी नहीं निकाल सकता क्योकी जीवन की जरूरतों को पूरा करने के लिए जल बहुत ही अनिवार्य है। लेकिन इन्द्री के वार्ड न0 6 एवं 7 के वासियों की हिम्मत है कि वे इस भीषण गर्मी में भी पिछले कई दिनों से पानी के बिना गुजारा कर रहे हैं। पानी लाने के लिए उन्हें दूसरे वार्डों में धक्के खाने पड़ रहे हैं। इस बात का रोना वार्डवासी कई बार जल अधिकारियों के आगे रो चुके हैं। लेकिन उनकी समस्या का हल अभी तक भी नहीं निकल पाया है। यह दोनों वार्ड इन्द्री के अन्य वार्डों से ऊंचाई पर स्थित हैं। जिस कारण यहां पानी पहुंचने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इन वार्डों की परेशानी को देखते हुए इस के लिए अलग से एक ट्यूबवैल की व्यवस्था भी की गई। लेकिन गर्मियों का मौसम आते ही यह समस्या फि र खड़ी हो जाती है। पिछले पांच-छह दिनों से इन दोनों वार्डों में पानी न आने से वार्डवासी बेहद परेशान हैं। पानी न आने के कारण महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वार्डवासी कमला देवी,लीलावती,राजरानी,पिंकी ,सुनीता,दर्शना,शशि,मोनिका ,रितु,सतमीन,नीता,सुमन
सहित कई महिलाओं ने आज पानी न आने की वजह से नाराज होकर प्रशासनिक अधिकारियों को कोसा। जब इस बारे में जेई राजपाल से बात की गई तो पहले तो वह इस बात को मानने को तैयार ही नहीं हुआ कि इस वार्ड में पानी नहीं आ रहा है। जब उसे मौके पर आकर देखने के लिए कहा गया तो उसने अपने किसी कर्मचारी को भेजने की बात कही।जब कर्मचारी रणसिंह मौके पर पहुचा तो महिलाओं का गुस्सा फू ट पड़ा। महिलाओं ने उसे बताया कि उनके घरों में पिछले कई दिनों से पानी नहीं आ रहा है। रणसिंह ने ट्यूबवैल पर जाकर जांच की तभी कुछ देर के बाद नलों में पानी आ गया। इस बात की सूचना जब वार्डवासियों ने जेई रामराज पाल को दी तो उसने बताया कि ट्यूबवैल पर तैनात कर्मचारी गुलाबसिंह 10-12 किलोमीटर दूर का रहने वाला है। हो सकता है कि उससे अपने काम में कोई कोताही हो गई हो। अगर भविष्य में भी वह इस तरह की कोताही बरतता है तो उसका तबादला कर दिया जायेगा। गर्मियों में वार्डवासियों को भविष्य में पानी की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी।
No comments:
Post a Comment