साढौरा, प्रदीप सैनी
राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर बीडीपीओ कार्यालय परिसर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। बीडीपीओ ईश्वर सिंह सैनी व ब्लाक समिति चेयर मैन करनैल सिंह झडा भी संगोष्ठी में उपस्थित थे। सरपंचों व पंचायत समिति सदस्यों को संबोधित करते हुए बीडीपीओ ईश्वर सिंह सैनी ने कहा कि वर्ष में तीन बार बुलाई जाने वाली ग्राम सभा की बैठकों में लोगों की संख्या न के बराबर होती है। ग्राम सभा की बैठक में आम ग्रामीण बिलकुल भी रुचि नही लेते। ग्राम सभा की बैठकों को प्रभावी बनाने के लिए जरूरी है कि ज्यादा संख्या में लोग इन बैठकों में हिस्सा लेकर अपने गावों की समस्याओं को उठाए व सरकार द्वारा आरभ की गई कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी ले। ग्राम सभा की बैठकों में पंचायत आम आदमी को पंचायत के बजट का ब्योरा देती है व समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने में लोगों से सहयोग मागती है। ब्लाक समिति चेयर मैन करनैल सिंह झडा ने कहा कि अधिकतर लोगों को ग्राम सभा के महत्व के बारे में जानकारी नही है, जिस कारण लोग ग्राम सभा की बैठकों में भाग लेने में रुचि नही दिखाते। ग्राम सभा की बैठकों में ग्रामीणों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए जरूरी है कि पहले गाव में सभाएं कर ग्रामीणों को ग्राम सभा के महत्व के बारे में जानकारी दी जाए। इस अवसर पर पंचायत अधिकारी विनोद शर्मा, सरपंच प्रमोद कुमार, जसवंत सिंह, पंचायत समिति वाइस चेयर मैन मुश्ताक अली, पंचायत समिति सदस्य कृष्ण लाल, मूर्ति देवी व चरणजीत सहित अन्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment