Saturday, April 30, 2011

दुकानदार को पीटा, जाम

भिवानी,रवि जांगड़ा
मोबाइल सिम कार्ड लेने पहुंचे आधा दर्जन युवकों द्वारा दुकानदार से मारपीट करने की घटना के विरोध में रोहतक गेट पर दुकानदारों ने एक घंटे तक सड़क मार्ग को जाम रखा। घटना की सूचना सिविल लाइन पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकानदारों को समझाबुझाकर जाम खुलवाया। स्थानीय लोगों को पुलिस द्वारा आरोपियों को जल्द काबू करने का आश्वासन दिए जाने के बाद ही दुकानदार शांत हुए। जानकारी के अनुसार रोहतक गेट स्थित देवीलाल सदन मार्केट में मोबाइल शॉप पर कुछ युवक सिम कार्ड लेने पहुंचे। युवकों की दुकानदार के साथ किसी बात पर कहासुनी हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि उक्त युवकों ने दुकानदार सहित एक अन्य युवक की बुरी तरह धुनाई कर डाली और मौके से फरार हो गए। उक्त युवकों ने दुकान के शीशे भी तोड़ डाले। दुकानदार कुलदीप व सुधीर के सिर पर चोटें आई है। घटना के विरोध में दुकानदार दोपहर बाद सड़क पर उतर आए और अग्रसैन चौक पर जाम लगा दिया। रोहतक गेट मार्केट की सभी दुकानों के शटर नीचे गिराकर दुकानदारों ने आरोपियों की गिरफ्तारी मांग की। सिविल लाइन थाना प्रभारी ने गुस्साएं दुकानदारों को आश्वासन देने के बाद जाम खुलवाया गया। दोनों घायलों को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल भेजा गया। सिविल लाइन पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर एक नामजद सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

No comments:

Post a Comment