-वीरवार को यमुनानगर में हुए दर्दनाक सड़क हादसें का शिकार हुए लोगों की आत्मि शांति के लिए शुक्रवार को कस्बा रादौर में दुकानदारों ने ब्लॉक कांग्रेस प्रधान राजपाल खरकाली की अध्यक्षता में मुख्य बाजार में मौन जलूस निकाला। जूलूस रादौर कमेटी चौक से पुलिस थाना चौक तक निकाला गया। इस दर्दनाक हादसे पर शोक प्रकट करने के लिए दुकानदारों ने लगभग आधा घंटा अपनी दुकानों को बंद रखा। इस दौरान बाजार पूरी तरह से सुनसान हो गया था। इस अवसर पर राजपाल खरकाली ने कहा कि वीरवार को हुआ दर्दनाक हादसा बहुत ही भयानक व दिल दहलाने वाला हादसा था। जिससे इतनी जल्दी उभर पाना मुश्किल है। दुर्घटना में मारे गए छात्र छात्राओं के साथ ही देश ने कई भावी इंजीनियर खो दिए है। जो देश को एक नई दिशा दे सकते थे। उनके पीछे अब केवल उनकी यादे ही रह गई है। शोक संत्पप्त परिवार को हम केवल दिलाशा ही दे सकते है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। हम भगवान से प्रार्थना करते है कि भविष्य में कभी इस प्रकार के हादसे न हो और क्षेत्र में सुख शांति बनी रहे। उन्होंने घायल हुए लोगों के भी जल्द स्वस्थ होने की कामना की । इस अवसर पर राकेश पांचाल, विरेन्द्र गर्ग रादौर, धर्मसिंह पिंकी , मिहासिंह, नंदलाल रादौर, धर्मबीर जगूडी, बालकिशन , संदीप सैनी, रामकुमार व विराट शर्मा आदि उपस्थित थे। उधर दर्दनाक हादसे पर शोक प्रकट करने के लिए स्कूल संचालको ने भी स्कूल कुछ समय बाद स्कूल की छुट्टी कर दी।
No comments:
Post a Comment