करनाल, सुरेश अनेजा/विजय कम्बोज
शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में उन्नत करना हमारा कर्म और धर्म होना चाहिए। बिना शिक्षा के समाज तथा देश का विकास नहीं हो सकता। भुक्कल ने सीएचडी सिटी में स्थित द मिलेनियम स्कूल के उद्घाटन पर यह विचार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि मिलेनियम स्कूल इस क्षेत्र में शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए लोगों की आकाक्षाओं पर खरा उतरेगा। इससे पहले भी देश के अन्य शहरों में 12 स्कूल मिलेनियम नाम से चलाए जा रहे हैं। वे सभी स्कूल 21वीं सदी के विद्यार्थियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उन्हे आधुनिक शिक्षा मुहैया करा रहे है। उन्होंने सभी स्कूलों में मिलेनियम लर्निग सिस्टम को अपनाया है। ऐसे स्कूलों में किताबों के बोझ को दूर कर स्कूलों में क्वालिटी एजुकेशन मुहैया कराई जाती है। इससे बच्चा शिक्षा के क्षेत्र में यूनिक बनता है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार भी प्रदेश में शिक्षा को हब के रूप में विकसित कर रही है। इसके परिणाम स्वरूप शिक्षा को प्रदेश में और अधिक विकसित करने के लिए सबसे च्यादा खर्च करने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मंशा है कि प्रदेश के हर बच्चे को उच्च शिक्षा मिले।प्रदेश में इजीनियरिग, मेडिकल कॉलेजों का विस्तार वर्तमान सरकार की देन है। स्कूल के मैनेजिंग कमेटी के सदस्य कुणाल भादू ने कहा कि स्कूल का मकसद है कि बच्चों के दिलो दिमाग में जीवन मूल्यों का समावेश हो। यह संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में समाज को नई दिशा दे सके, इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। स्कूल के अध्यक्ष रवि पिल्ले ने अतिथियों का आभार जाहिर किया।
इस मौके पर बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष आशा हुड्डा, विधायक सुमिता सिंह, पानीपत के उपायुक्त जेएस अहलावत, मोनू हुड्डा, स्कूल के निदेशक एससी बवेजा, रीटा कोल, मुख्याध्यापक लता तेजपाल, एसएससी के सदस्य रामशरण भोला, नीलम शर्मा, काग्रेस के ग्रामीण जिलाध्यक्ष सुरेंद्र नरवाल, काग्रेस के शहरी जिलाध्यक्ष सुरेश भारद्वाज, एडवोकेट राजेश चौधरी आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment