इन्द्री 30 अप्रैल ,सुरेश अनेजा
देश की रक्षा सेवाओं में हर 10वां सैनिक हरियाणा से है
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुडडा ने आज कहा कि हरियाणा देश का ऐसा तीसरा राज्य है जहां दो सैनिक स्कूल हैं और यह पहला ऐसा राज्य है जहां रक्षा विश्वविद्यालय स्थापित किया जा रहा है। देश की जनसंख्या का 2 प्रतिशत तथा भौगोलिक क्षेत्र की 1.37 प्रतिशत की भागीदारी होते हुए भी देश की रक्षा सेवाओं में हर 10वां सैनिक हरियाणा से है। पीढ़ी दर पीढ़ी रक्षा सेवा में शामिल होकर हरियाणा के लोग अपने को गौरवान्वित महसूस करते हैं।
मुख्यमंत्री आज सैनिक स्कूल कुंजपुरा के 50वें स्थापना वर्ष के अवसर पर आयोजित गोल्डन जुबली समारोह के कार्यक्रम के तहत आयोजित की गई साइकिल रैली में भाग लेने वाले एन.सी.सी.कैडेटों को सम्मानित करने उपरांत उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सैनिक स्कूल कुंजपुरा हरियाणा का गर्व है और वे स्वयं कुजियन अर्थात इसी स्कूल के पुरातन छात्र हैं। शिक्षा के साथ-साथ साहसिक गतिविधियां इस स्कूल की परम्परा का हिस्सा रही है । उन्होंने साईकिल रैली के साथ अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा कि मैंने भी पंचकुला से दिल्ली तक की 13 दिनों की पैदल यात्रा की थी। उन्होंने सैनिक स्कूल कुंजपुरा में सिन्थेटिक टेनिस कोर्ट के निर्माण के लिये समुचित फंड उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया और साथ ही आगामी शैक्षणिक सत्र से आरम्भ की जा रही घुड़सवारी के लिये और घोड़ो की खरीद करने को कहा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंजपुरा सैनिक स्कूल ने देश को 1800 सेना अधिकारी दिये हैं और इस वर्ष भी संघ लोक सेवा आयोग द्वारा राष्ट्रीय रक्षा ऐकेडमी की परीक्षा में इस स्कूल के 57 विद्यार्थियों में से 47 विद्यार्थियों ने लिखित परीक्षा उतीर्ण की जिनमें से 14 विद्यार्थी सेवा चयन बोर्ड (एस.एस.बी.) पास करने में सफल रहे।
उन्होंने कहा कि खेल और शिक्षा को बढावा देना हरियाणा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है और इन क्षेत्रों के लिये धन की कमी आड़े नहीं आयेगी। आने वाले समय में हरियाणा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा का हब बन जायेगा। चिकित्सा , तकनीकी संस्थान, भारतीय प्रबंधन संस्थान, आई.आई.आई.टी., केन्द्रीय विश्वविद्यालय तथा कुंडली में राजीव गांधी एजुकेशन सिटी जैसे संस्थानों की स्थापना की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कुंजीयन से आहवान किया कि उनके कंधों पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। आपके शिक्षक आपको शारीरिक , मानसिक तथा नैतिक रूप से चुनौतियां का सामना करने के लिये तैयार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने गत वर्ष 24 जुलाई को राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल द्वारा इस स्कूल के गोल्डन जुबली समारोह के शुभारम्भ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का स्मरण कराते हुए कहा कि उस समय भी स्कूल के चिल्लियांवाला हाऊस के विद्यार्थियों द्वारा बड़ी संख्या में पुरस्कार प्राप्त किये थे और आज भी साइकिल रैली टीम के सदस्यों ने चिल्लियावाला हाऊस के विद्यार्थी अधिक थे। इस पर मुख्यमंत्री अत्यंत गौरवान्वित हुए और कहा कि न केवल वे स्वयं बल्कि लेफ्टिनेंट जनरल रिटायर्ड डी.डी.एस. संधू जो यहां उपस्थित हैं, भी चिल्लियावाला हाऊस से थे।
ज्ञात रहे कि गोल्डन जुबली समारोह की कड़ी में विद्यालय के एन.सी.सी. कैडेटो की दो साइकिल रैलियां आयोजित की गई थी और 22 अप्रैल को सिरसा तथा नारनौल से कुंजपुरा सैनिक स्कूल के लिये आरम्भ की गई थी और जो आज सैनिक स्कूल कुंजपुरा में पहुंची। साइकिल रैली के दौरान टीम के सदस्यों ने हरियाणा के युवाओं को एन.सी.सी., सैनिक स्कूलों तथा भारतीय सेना में शामिल होने के लिये प्रेरित किया। इसके अलावा लोगों को जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण तथा मानसिक स्वास्थ्य बनाए रखने व कन्याभ्रूण हत्या जैसी सामाजिक बुराई के विरूद्ध लडऩे का संदेश भी दिया।
श्री हुडडा ने स्कूल परिसर में नव-निर्मित दो टेनिस कोर्ट तथा एक रक्तदान शिविर का भी उदघाटन किया और साइकिल रैली में भाग लेने वाले टीम के सदस्यों को स्मृत्ति-चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । इसके अलावा उन्होंने दोनों टीमों को 10-10 हजार रुपये के नकद पुरस्कार से भी सम्मानित किया ।
स्कूल के प्राचार्य कर्नल अरूण दत्ता ने अपने सम्बोधन में कहा कि हरियाणा सरकार ने इस स्कूल के इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने के लिये समुचित धनराशि उपलब्ध कराई है। नये छात्रावास के निर्माण के लिये स्वीकृत 10 करोड़ रुपये की राशि में से 2.5 करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हो चुकी है और छात्रावास का निर्माण कार्य शीघ्र आरम्भ हो जायेगा। उन्होंने विगत 50 वर्षो की स्कूल की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के विशेष दिशा-निर्देशों के तहत स्कूल में घुड़सवारी फिर से आरम्भ की जा रही है। इसके लिये 4 घोड़े खरीदे जा चुके हैं और आगामी सत्र से इसे आरम्भ किया जायेगा। उन्होंने राज्यसभा सांसद श्री शादी लाल बत्तरा का भी विशेष धन्यवाद किया जिन्होंने स्कूल के गोल्डन जुबली द्वार तथा शहीद स्मारक के निर्माण के लिये 25 लाख रुपये अपने स्वैच्छिक कोष से उपलब्ध कराये थे। उन्होंने ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन के श्री हेमन्त शर्मा, वेद राठी, हवा सिंह, सुरेन्द्र सिंह एडवोकेट, डाक्टर संदीप सिंह, डाक्टर सुरेन्द्र बिश्नोई, राजेश सांगवान आदि के साइकिल रैली में दिये गये सक्रिय योगदान की सराहना की ।
स्कूल पहुंचने पर मुख्यमंत्री को कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इससे पहले मुख्यमंत्री स्कूल परिसर में बने शहीदी स्मारक पर गए और शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव श्री जिलेराम शर्मा, जिला परिषद के अध्यक्ष अंग्रेज सिंह धूमसी, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डी.डी.एस. संधू, उपायुक्त श्रीमती नीलम प्रदीप कासनी, पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार आर्य, पूर्व मंत्री श्रीमति मीना मण्डल, पूर्व विधायक रमेश गुप्ता, डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल वी.एस.टॉक , सैनिक स्कूल कुंजपुरा के मुख्याध्यापक विंग कमांडर सुरेश शर्मा के अलावा कुंजपुरा सैनिक स्कूल के पूर्व छात्र, शैक्षणिक स्टाफ व बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment