करनाल, विजय कम्बोज
अनाजफोन प मंडी के पूर्व प्रधान ओमप्रकाश जिंदल को फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने पर आढ़तियों ने एकजुट होकर एसपी राकेश आर्य से मुलाकात की। आढ़तियों ने एसपी को बताया कि पूर्व प्रधान ने विधायक को चाय पीने का न्योता दिया था। उसके बाद ही उन्हें फोन पर ऐसी धमकी मिली है। एसपी ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच करते हुए जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अनाज मंडी के पूर्व प्रधान ओमप्रकाश जिंदल के पुत्र राजीव जिंदल का कहना है कि सोमवार को उन्होंने स्थानीय विधायक को चाय का न्यौता दिया था। विधायक ने उनके निमंत्रण को स्वीकार करते हुए शुक्रवार को आने का समय दिया था। शाम को ही उनके यहां फोन आया कि अगर विधायक की चाय रखी, तो उसके परिणाम गंभीर होंगे। फोन करने वाले ने जान से मारने की धमकी दी। पूर्व प्रधान ओमप्रकाश ने धमकी मिलने की सूचना मंडी के आढ़तियों को दी, तो वह एकजुट हो गए और रणनीति बनाते हुए एसपी से मुलाकात की।
अनाज मंडी के प्रधान सतबीर मित्तल, पूर्व प्रधान ओमप्रकाश जिंदल, रमेश चौधरी, विनोद गोयल, गजे सिंह, ईश्वर लाठर, तरसेम गोयल, बलबीर सिंह, विजय ठक्कर आदि मंगलवार को आढ़ती एसपी से मिलने जिला सचिवालय पहुंचे। हालांकि आढ़तियों ने विधायक को चाय पर न्योता देने के बाद धमकी मिलने की बात रखी है, लेकिन कुछ लोगों को यह बात समझ नहीं आ रही आखिर माजरा क्या है। खैर एसपी राकेश आर्य ने आढ़तियों को आश्वासन दिया है कि इस मामले की गहनता से छानबीन की जाएगी। अगर कोई दोषी हुआ, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment