रोहतक/बहादुरगढ़, 20 अप्रैल
सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि विकास कार्यों में अधिकारियों की ओर से होने वाली लापरवाही अथवा देरी को सहन नहीं किया जाएगा। श्री हुड्डा आज लघु सचिवालय में जिला विजिलेंस एवं मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक में अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने जिला में राज्य सरकार की ओर से कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की और एक-एक करके अधिकारियों से उनके बारे में जवाब मांगा। सांसद ने सिंचाई के पानी की चोरी को रोकने के लिए नियमित रूप से पैट्रोलिंग करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।दीपेंद्र ने उपायुक्त को इस बात की जांच कराने के निर्देश दिए कि गांव नान्दल में नया जलघल बनाने के बावजूद वहां पर अतिरिक्त ट्यूबवैल लगाने की मांग क्यों की जा रही है। सांसद ने दो टूक शब्दों में कहा कि प्रदेश की जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना राज्य की हुड्डा सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है और अधिकारियों को जनता की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए जनसुविधाओं से जुड़े हुए विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराना होगा।
उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के संबंध में जल्द ही चण्डीगढ़ में अधिकारियों की एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें चण्डीगढ़ मुख्यालय से संबंधित विभिन्न विभागों की कागजी औपचारिकताओं को पूरा कराने का काम किया जाएगा ताकि जिले स्तर पर विकास कार्यों को और अधिक गति प्रदान की जा सके।
जन स्वास्थ्य विभाग के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता को न केवल हर हाल में पीने का पर्याप्त पानी मिलना चाहिए बल्कि ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि किसी भी क्षेत्र में बरसात का पानी न खड़ा हो सके। इस संबंध में उन्होंने विशेष रूप से सांपला, गांधी कैम्प, जगदीश कॉलोनी, रेलवे रोड़ व ओल्ड हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी का विशेष रूप से उल्लेख किया।
सांसद ने गांधी कैम्प क्षेत्र में बरसात के पानी की निकासी के लिए बनाए जाने वाले डिस्पोजल केन्द्र के स्थान पर अवैध निर्माण को लेकर जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर फटकार लगाई और निर्देश दिए कि एक दिन के भीतर उक्त अवैध निर्माण हटाना होगा और डिस्पोजल का निर्माण कार्य तुरंत आरंभ करने को कहा।
सांसद ने बिजली विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिन-जिन गांव में बिजली की तारे खराब हो चुकी है अथवा लटक गई है उन्हें तुरंत प्रभाव से बदला जाएं।
No comments:
Post a Comment